2010-04-02 11:12:11

वाटिकन सिटीः कोलोसेऊम में क्रूस मार्ग की अध्यक्षता सन्त पापा करेंगे


रोम स्थित ऐतिहासिक स्मारक कोलोसेऊम में प्रतिवर्ष की तरह, शुक्रवार, दो अप्रैल को, गुड फ्रायडे के उपलक्ष्य में पवित्र क्रूस मार्ग की विनती का पाठ किया जायेगा तथा कलवारी पर्वत पर सम्पन्न येसु मसीह की क्रूस यात्रा के चौदह मुकामों पर मनन किया जायेगा। इस धर्मविधि की अध्यक्षता सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें करेंगे।

इस वर्ष क्रूस यात्रा के चौदह मुकामों पर चिन्तन रोम के पूर्व प्रतिधर्माध्यक्ष कार्डिनल कामिल्लो रुईनी द्वारा लिखा गया है। क्रूस मार्ग के चौदह मुकामों तक, विभिन्न महाद्वीपों के लोगों द्वारा क्रूस ढोया जायेगा। इनमें हेयटी, ईराक, कान्गो प्रजातांत्रिक गणतंत्र, वियतनाम तथा पवित्रभूमि इसराएल एवं फिलीस्तीन के प्रतिनिधि शामिल हैं।

क्रूस के चौदह मुकामों पर मनन चिन्तन एवं प्रार्थना के उपरान्त सन्त पापा उपस्थित भक्त समुदाय के समक्ष प्रवचन कर उन्हें अपना प्रेरितिक आशीर्वाद प्रदान करेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.