2010-03-31 12:02:36

हैदराबादः अन्तरधार्मिक दल द्वारा दंगा ग्रस्त शहर में शांति के प्रयास


हैदराबाद में 27 मार्च को भड़के हिन्दु मुसलिम दंगों के बाद ख्रीस्तीयों सहित अन्य धर्मों के कुछ प्रतिनिधि शांति लाने का प्रयास कर रहे हैं।

हैदराबाद स्थित अन्तरधार्मिक मंच "कोवा" हिन्दु एवं मुसलमान नेताओं के बीच वार्ता का प्रयास कर रहा है ताकि शांतिपूर्ण ढंग से मामला सुलझाया जा सके तथा और अधिक रक्तपात से बचा जा सके। मंच के कार्यकारी अध्यक्ष मज़हर हुसैन ने उक्त प्रयास की पुष्टि की है।

आन्ध्रप्रदेश में कलीसियाओं के संघ के कार्यकारी सचिव तथा कोवा के सदस्य काथलिक पुरोहित फादर एन्थोनीराज थुम्मा ने ऊका समाचार को बताया कि अन्तरधार्मिक मंच के सदस्य दंगा पीड़ित क्षेत्रों में जाकर लोगों से बातचीत करेंगे तथा उनकी मदद का प्रयास करेंगे।

ग़ौरतलब है कि 27 मार्च को हैदराबाद में हिन्दुओं एवं मुसलमानों के बीच उस समय हिंसा भड़क उठी जब हिन्दुओं ने हनुमान जयन्ती के उपलक्ष्य में हिन्दु ध्वजों को फहराने के लिये, एक माह पूर्व मिलाद-उन-नबी इस्लामी पर्व पर फहराये गये, झण्डों को हटाने का प्रयास किया था।

बुधवार को हैदराबाद के दंगाग्रस्त पुराना शहर में स्थिति शांतिपूर्ण बनी रही लेकिन 25 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू जारी है। मंगलवार रात तक कुछ इलाकों से छिटपुट हिंसा की खबरें आईं, जिसके बाद आठ और थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया।








All the contents on this site are copyrighted ©.