2010-03-30 12:44:35

न्यू यॉर्कः महाधर्माध्यक्ष द्वारा सन्त पापा का बचाव


न्यू यॉर्क के महाधर्माध्यक्ष तिमोथी दोलन ने पुरोहितों द्वारा हुए यौन दुष्कर्मों के सिलसिले में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें के विरुद्ध अनवरत जारी मीडियाई प्रहार की कड़ी निन्दा की तथा कहा कि सम्भवतः बेनेडिक्ट 16 वें ही वे व्यक्ति हैं जिन्होंने कलीसिया में सुधार के सर्वाधिक प्रयास किये हैं।

आयरलैण्ड, जर्मनी तथा अमरीका के विसकॉनसिन में घटी यौन दुष्कर्म की पुरानी घटनाओं को मीडिया द्वारा विगत दिनों पुनः उछाले जाने तथा सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें पर दुष्कर्मों को छिपाने तथा उनपर पर्याप्त कार्यवाही न करने के झूठे आरोपों की पृष्टभूमि में रविवार को महाधर्माध्यक्ष दोलन ने काथलिक धर्मानुयायियों से सन्त पापा के लिये प्रार्थना करने की अपील की।

सन्त पापा के विरुद्ध अनवरत चलाये जा रहे कपटपूर्ण अभियान के सन्दर्भ में उन्होंने कहा कि बेनेडिक्ट 16 वें इन आरोपों से अत्यन्त दुःखी हैं कि उन्होंने यौन दुष्कर्मों को रोकने तथा दुराचारी पुरोहितों को दण्डित करने के लिये कुछ नहीं किया जबकि सम्भवतः वे एकमात्र परमधर्मपीठीय धर्माधिकारी हैं जो कलीसिया में आवश्यक शुद्धीकरण, सुधार एवं नवीनीकरण में अग्रणी रहे हैं।

पुण्य सप्ताह के दौरान सभी से, विशेष रूप से, सन्ता पापा बेनेडिक्ट 16 वें के लिये प्रार्थना का अनुरोध कर महाधर्माध्यक्ष दोलन ने कहा, "इस समय बेनेडिक्ट 16 वें ख्रीस्त के सदृश ही अन्यायपूर्ण आरोपों, भीड़ के नारों एवं कोड़ों की मार की अकथनीय पीड़ा सह रहे हैं।"








All the contents on this site are copyrighted ©.