2010-03-30 12:46:00

नई दिल्लीः फरीदाबाद में काथलिक स्कूल पर आक्रमण, एक घायल


फरीदाबाद स्थित कारमेल कॉनवेन्ट काथलिक स्कूल पर 25 मार्च को कुछ लोगों ने आक्रमण कर प्रबन्धक समिति के सदस्य की पिटाई की।

कारमेल कॉनवेन्ट काथलिक स्कूल की प्रधान आचार्या सि. पुष्पा ने बताया कि परीक्षा परिणाम निकलने पर 25 मार्च को कोई 20-25 माता पिता बलपूर्वक स्कूल के कार्यालय में घुस आये तथा तोड़ फोड़ मचाने लगे। कार्यालय में उन्होंने प्रबन्धक समिति के सदस्य आई. एस. वाध्वा की पिटाई कर उन्हें गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया है। वाध्वा इस समय अस्पताल में हैं।

सि. पुष्पा ने बताया कि आक्रमण के बाद स्कूल से भागते समय हमलावरों ने धमकियाँ भी दीं तथा धर्मबहनों को गालियाँ दीं। उन्होंने धमकी दी कि वे कारमेल कॉनवेन्ट को आग के हवाले भस्म कर देंगे तथा एक और कंधामाल बना देंगे।

ग़ौरतलब है कि उड़ीसा के कंधामाल में हिन्दु चरमपंथियों सन् 2008 में ख्रीस्तीयों के घरों, आवासों एवं संस्थाओं को आग के हवाले कर दिया था तथा लगभग सौ ख्रीस्तीयों को मौत के घाट उतार दिया था। इस हिंसा के बाद कंधामाल के 50,000 से अधिक ख्रीस्तीय बेघर एवं विस्थापित हो गये हैं।

25 मार्च की घटना के तथ्यों का पता लगाने के लिये नई दिल्ली से ऑल इन्डिया क्रिस्टियन काऊन्सल के प्रतिनिधियों सहित एक दल फरीदाबाद पहुँचा है जिसने पुलिस में शिकायत दर्ज़ की है।

सि. पुष्पा ने बताया कि स्कूल पर आक्रमण करनेवाले लोग वे ही थे जिन्होंने अपने बच्चों की फीस नहीं भरी थी और इसके बावजूद स्कूल की प्रबन्धक समिति ने जिन्हें परीक्षा में बैठने दिया था।








All the contents on this site are copyrighted ©.