2010-03-26 16:48:09

संत पापा के पुर्तगाल यात्रा के कार्यक्रम प्रकाशित


वाटिकन प्रेस कार्यालय ने संत पापा की मई माह में सम्पन्न होनेवाली पुर्तगाल यात्रा के कार्य़क्रमों का प्रकाशन 25 मार्च को किया। संत पापा 11 मई को रोम से लिस्बन के लिए प्रस्थान करेंगे। यहाँ वे नागरिक अधिकारियों से मिलेंगे तथा संध्या पहर में सार्वजनिक ख्रीस्तयाग की अध्यक्षता करेंगे। 12 मई को संत पापा पुर्तगाल के प्रधानमंत्री से मुलाकात करने के बाद फातिमा जायेंगे। यहाँ वे धर्माध्यक्षों, पुरोहितों, धर्मसमाजियों तथा प्रेरितिक कार्य करनेवाले लोगों से मिलेंगे तथा संध्या पहर में सम्पन्न होनेवाली शोभायात्रा प्रार्थना में शामिल होंगे और 13 मई को मरियम तीर्थालय के प्रांगण में आयोजित होनेवाले समारोही ख्रीस्तयाग की अध्यक्षता करेंगे। वे 14 मई को वे गाईया और पोरतो जायेंगे। पोरतो में सार्वजनिक ख्रीस्तयाग की अध्यक्षता करने के बाद संध्या पहर में संत पापा रोम लौट आयेंगे। उनकी प्रेरितिक यात्रा धन्य फ्रांसिस्को और जासिंता मारतो को धन्य घोषित किये जाने की 10 वी वर्षगाँठ पर सम्पन्न होगी जिन्हें फातिमा में माता मरियम ने 1917 में दर्शन दिये थे।








All the contents on this site are copyrighted ©.