2010-03-22 20:08:46

वाटिकन के द्वारा अब ‘ट्विटर’ की सेवा आरंभ


वाटिकन सिटी, 22 मार्च, 2010 सोमवार (ज़ेनित) वाटिकन ने अपने ‘सोशल नेटवर्किंग’ अभियान को विस्तृत करते हुए विगत् सप्ताह ‘ट्विटर’ की सुविधा 6 माषाओं उपलब्ध करायी है।
विदित हो कि ट्विटर एक ‘मुक्त माइक्रो ब्लोगिंग सर्विस’ है जिसके सहारे छोटे संदेश अर्थात् ‘ट्विट्स’ भेजे जा सकते हैं।
वाटिकन के अंग्रेजी चैनल ने अपने ट्विटर का नाम ‘न्यूज अंडकस्कोर वा अंडस्कोर एन डोट’ (news_va_en.) रखा है। इसी प्रकार इताली, स्पैनिश, फ्रेंच, जर्मन और पोर्तुगीज़ भाषाओं के भी अपने-अपने ट्विटर नाम हैं।
ज़ेनित समाचार ने बताया कि ट्विटर सेवा के द्वारा वाटिकन रेडियो और परमधर्मपीठ के विभिन्न घटक छोटे संदेशों का आदान-प्रदान करेंगे। इसके द्वारा वे उन समाचारों का भी आदान-प्रदान करेंगे जो कलीसियाई जीवन के लिये उपयोगी सिद्ध हो सकें।
ज़ेनित समाचार ने इस बात की भी जानकारी दी है कि वाटिकन रेडियो ने एक नया वेब साईट ‘डब्ल्यू डब्लयू डब्ल्यू डोट रिसोर्सेस डोट वा’ (www.resources.va) बनाया है जिसमें यह मह्त्त्वपूर्ण मुद्दों के बारे में जानकारी उपलब्ध करायगा।
वाटिकन की इस इंटरनेट सेवा में पुरोहितों के यौन-दुराचार के संबंध में आयरलैंड की कलीसिया को प्रेषित संत पापा के पत्र को भी प्रकाशित कर दिया गया है।
विदित हो कि एक वर्ष पहले वाटिकन ने चार भाषाओं में ‘यूट्यूब’ (www.youtube.com/vatican) की सेवा शुरु की थी।













All the contents on this site are copyrighted ©.