2010-03-20 13:56:51

येसु के सात अंतिम दिव्य शब्दों पर संगीत कार्यक्रम


वाटिकन सिटी, 20 मार्च, 2010 शनिवार (ज़ेनित) संत पापा  के नाम दिवस और संत जोसफ के पर्व दिवस के अवसर पर, 19 मार्च को, परमधर्मपीठीय परिवार के प्रीफेक्ट धर्माध्यक्ष जेम्स हारभे ने वाटिकन प्रासाद के क्लेमेनतिन सभागार में  एक संगीत समारोह का आयोजन किया जिसमें जोसेफ हेडन के गीतों को प्रस्तुत किया गया।
इस कार्यक्रम के प्रस्तोता स्पेन के विख्यात संगीतज्ञ होसे पेरिस लाकासा ने जोसेफ हेडन के संकलन ‘द लास्ट सेवन वर्ड्स ऑफ क्राइस्ट ऑन द क्रॉस’ को प्रस्तुत किया।
गायिका सुसान्ने केल्लिंग ने उक्त प्रस्तुति को आवाज़ दी जिनके विषय में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने कहा कि केल्लिंग ने येसु के पवित्र शब्दों की सेवा में अपनी विलक्षण एवं सुमधुर आवाज़ को अर्पित किया।
संत पापा ने कहा कि हैडन की कृति इस तथ्य का अनुपम उदाहरण है कि किस प्रकार कला और विश्वास को एक साथ मिलाकर प्रस्तुत किया जा सकता है।
इस बात की ओर ध्यान आकर्षित कराकर कि संगीतकार हेडन ने सुसमाचार से प्रेरणा ली थी संत पापा ने कहा कि ईश्वर ने ईसा के मुख से, उनके पूर्ण एवं निश्चयात्मक समर्पण के क्षण में, कठोर क्रूस से प्रेम के अति सुन्दर एवं यथार्थ शब्दों का उच्चार किया था। वे ही अन्तिम शब्द हैं, किन्तु कालक्रमिक भाव में नहीं, अपितु गुणात्मक उत्कर्ष के भाव में।
पेरिस लाकासा ने बताया कि हैडन ने "द लास्ट सेवेन वर्ड्स ऑफ क्राईस्ट ऑन द क्रॉस" की उस समय रचना की थी जब स्पेन के काडिज नगर स्थित रोजरी माला के महागिरजाघर में मादरे अंटिगुवा धर्मसंघ का एक महासम्मेलन हुआ था।












All the contents on this site are copyrighted ©.