2010-03-17 12:23:42

रोमः महारानी के आमंत्रण पर बेनेडिक्ट 16 वें की ब्रिटेन यात्रा


महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय के आमंत्रण पर सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें आगामी सितम्बर माह में ब्रिटेन की यात्रा करेंगे।

ब्रिटेन के बकिंगहैम प्रासाद ने मंगलवार को एक वकतव्य जारी कर इस वर्ष 16 सितम्बर से 19 सितम्बर तक सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें की ब्रिटेन यात्रा की पुष्टि की।

वकतव्य में बताया गया कि गुरुवार 16 सितम्बर को काथलिक कलीसिया के परमधर्मगुरु बेनेडिक्ट 16 वें एडिनबरा पधारेंगे जहाँ होलीरुडहाऊस प्रासाद में तत्रभवान महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय तथा एडिनबरा के ड्यूक के साथ मुलाकात करेंगे।

ब्रिटेन की चार दिवसीय यात्रा के दौरान सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ग्लास्गो, लन्दन, कॉनवेन्टरी तथा बिरमिंगहैम नगरों का भी दौरा करेंगे।

मंगलवार को ब्रिटेन की सरकार तथा स्कॉटलैण्ड, इंगलैण्ड एवं वेल्स के काथलिक धर्माध्यक्षों के प्रतिनिधियों ने एक संयुक्त सम्वाददाता सम्मेलन में सन्त पापा बेनेडि्क्ट 16 वें की ब्रिटेन यात्रा को, "विश्वव्यापी पहलों पर ब्रिटेन तथा परमधर्मपीठ के बीच सम्बन्धों को मज़बूत करने और साथ ही सबल समुदायों के निर्माण में धर्म एवं विश्वास की भूमिका को प्रकाशित करने का अभूतपूर्व सुअवसर निरूपित किया।"

इससे पूर्व सन् 1982 में सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय ने ब्रिटेन की प्रेरितिक यात्रा की थी।








All the contents on this site are copyrighted ©.