2010-03-16 09:10:31

वियतनामः काथलिक पुरोहित फान ली रिहा


वियतनाम के ह्यू प्रान्त में, एक प्रजातंत्रिक दल को समर्थन देने के लिये गिरफ्तार एवं आठ वर्षीय कारावास हेतु दण्डित, काथलिक पुरोहित फादर थदेऊस फान ली को, सोमवार को, बिगड़ते स्वास्थ्य के कारण रिहा कर दिया गया है।

ब्लॉक-84-06 नामक प्रजातंत्रवादी दल को समर्थन देने के लिये फादर पर अवैध संगठन को समर्थन देने का आरोप लगाकर, 30 मार्च सन् 2007 को, फादर फान ली को गिरफ्तार किया गया था। उन्हें आठ वर्षीय कारावास एवं पाँच वर्षीय नज़रबन्दी की सज़ा दी गई थी। इससे पूर्व भी फादर फान ली धार्मिक स्वतंत्रता तथा मानवाधिकारों के पक्ष में बोलने के लिये, सन् 1977 से सन् 2004 तक, 14 वर्ष कारावास में बिता चुके हैं।

सोमवार को ही ह्यू धर्मप्रान्त ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्रकाशित किया कि ह्यू के महाधर्माध्यक्ष एवं पुरोहित, फादर फान ली का स्वागत करते हैं तथा उनके उपचार की पूरी व्यवस्था की जा रही है। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार फादर फान ली धर्मप्रान्त के आध्यात्मिक साधना केन्द्र में रहेंगे।

ग़ौरतलब है कि वियतनाम की साम्यवादी सरकार धर्म, मानवाधिकार एवं प्रजातांत्रवाद सम्बन्धी सभी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखती है तथा इन्हें समर्थन देने वालों को नाना प्रकार उत्पीडि़त करती है।













All the contents on this site are copyrighted ©.