2010-03-15 14:27:07

संत पापा को यौन-दुराचार में फंसाने की मीडिया की मंशा फेल


वाटिकन सिटी, 14 मार्च, 2010 सोमवार (ज़ेनित) वाटिकन प्रवक्ता जेस्विट फादर फेदेरिको लोमबारदी ने कहा है कि जर्मनी के समाचार पत्रों के द्वारा यौन- दुराचार मामले में संत पापा को बदनाम करने की मंशा असफल हो गयी है।
 फादर लोमबारदी ने उक्त बात की जानकारी वाटिकन रेडियो को दी। उन्होंने कहा यह अब यह स्पष्ट हो गया है कि जर्मनी में जिन लोगों ने संत पापा को यौन दुराचार मामले में लपेटने का प्रयास किया था उसमें उन्हें कामयाबी नहीं मिली है।
वाटिकन प्रवक्ता फादर लोमबारदी ने कहा कि कुछ लोगों ने तत्कालीन कार्डिनल जोसेफ रैटसिंगर अर्थात् वर्त्तमान पोप को  इस बात के लिये ज़िम्मेदार ठहराने का प्रयास किया  जब वे म्युनिख के महाधर्माध्यक्ष थे तो  उन्होंने यौन-दुराचार में लिप्त पुरोहित की पुनः नियुक्ति की थी।
वाटिकन प्रेस कार्यालय के निदेशन फादर लोमबारदी ने अनेक प्रेस विज्ञप्तियों का हवाला देते हुए यह स्पष्ट कर दिया कि संत पापा इस प्रकार के किसी भी आरोप से दोषमुक्त हैं।
उन्होंने कहा कि कार्डिनल जोसेफ रैटसिंगर ने तथाकथित यौन दुराचार में लिप्त पुरोहित को अपने धर्मप्रांत में रहने की अनुमति दी ताकि उसकी मनोवैज्ञानिक चिकित्सा पूरी की जा सके।
कार्डिनल ने उस पुरोहित के पुनर्नियुक्ति की सिफारिश कभी नहीं की। फादर लोमबार्दी ने कहा कि कार्डिनल रैटसिंगर जो बाद में विश्वास संबंधी सिद्दांत के लिय बनी समिति के प्रीफेक्ट बने सदा ही इस संबंध में यौन संबंधी कलीसिया के नियमों का पालन सख्ती और पूर्ण सावधानीपूर्वक किया है।
इस बात को समझाने के लिये फादर लोमबारदी ने मोनसिन्योर चार्ल्स स्क्रिकलूना द्वारा दी गये साक्षात्कार का भी हवाला दिया जिसमें जिसे स्थानीय अभेनिरे में प्रकाशित किया गया है।
यह साक्षात्कार इस बात को स्पष्ट करती है कि कलीसिया यौन-दुराचार जैसे मामलों को सदा गंभीरता से लेती रही है और इसका छान-वीन करती है और दोषी पाने पर व्यक्ति को सजा भी देती है।
जेस्विट फादर लोमबार्दी ने यह भी कहा विगत दिनों की घटनायें इस बात की ओर इंगित करतीं हैं समाज को चाहिये कि बच्चों एवं युवाओं की सुरक्षा एवं प्रशिक्षण में वह विशेष ध्यान दे।








All the contents on this site are copyrighted ©.