2010-03-15 14:41:56

संत पापा के ट्यूरिन दौरा के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया


वाटिकन सिटी, 15 मार्च 2010 शनिवार (ज़ेनित) इटली के ट्यूरिन महाधर्मप्रांत के कार्डिनल सेभेरिनो पोलेत्तो ने मंगलवार को इस बात को बताया कि संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें का प्रेरितिक दौरा ट्यूरिन की कलीसिया के इतिहास के लिये एक स्वर्णिम दिन होगा जब 2 मई 2010 को येसु के पवित्र कफ़न के प्रदर्शन के समय ट्यूरिन के महागिरजाघर में उपस्थित होंगे।

विदित हो कि येसु के पवित्र कफ़न ट्यूरिन के महागिरजाघर में रखा गया है और इसे दस साल बाद 10 अप्रैल से 23 मई तक आम लोगों के दर्शन के लिये बाहर प्रदर्शित किया जायेगा।

कार्डिनल सेभेरिनो ने बताया कि संत पापा 2 मई को 9 बजकर 15 मिनट पर ट्यूरिन पहुँचेंगे और तुरन्त बाद में शहर के अधिकारियों से मुलाक़ात करेंगे।

अधिकारियों से मिलने के बाद संत पापा 10 बजे यूखरिस्तीय समारोह की अध्यक्षता करेंगे। कार्यक्रम के अनुसार संत पापा देवद्त प्रार्थना करेंगे और उपस्थित लोगों को संबोधित करेंगे। इसके बाद में संत पापा धर्माध्यक्षों के साथ भोजन करेंगे।

दूसरी बेला संत पापा युवाओं से मिलेंगे और उन्हें संबोधित करेंगे। शाम के समय संत पापा 5 बजकर 15 मिनट में ट्यूरिन के महागिरजाघर जायेंगे और अपना समय प्रार्थना में बितायेंगे।

इस प्रार्थना के बाद संत पापा पवित्र कफ़न को सम्मानित करेंगे और ‘पासियो क्रिस्ती, पासियो होमिनिस’ पर अपना चिन्तन प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम के अनुसार संत पापा 7 बजे ट्यूरिन से कार में हवाईअड्डे के लिये प्रस्थान करेंगे और आशा की जाती है कि वे साढे आठ बजे रोम वापस पहुँच जायेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.