2010-03-15 12:48:28

वाटिकन सिटीः 25 वें विश्व युवा दिवस हेतु सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें का सन्देश प्रकाशित


वाटिकन ने सोमवार को 25 वें विश्व युवा दिवस हेतु सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें के सन्देश की प्रकाशना कर दी।

25 वर्ष पूर्व सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय ने प्रतिवर्ष खजूर रविवार के दिन विश्व युवा दिवस मनाये जाने की घोषणा की थी जो अब पास्का महापर्व से एक सप्ताह पूर्व पड़नेवाले रविवार को विश्व के विभिन्न धर्मप्रान्तों में स्थानीय कलीसियाओं द्वारा मनाया जाता है। इस वर्ष विश्व युवा दिवस 28 मार्च को मनाया जायेगा।

सन्देश में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने सुसमाचार पाठों का सन्दर्भ देकर युवाओं को स्मरण दिलाया है कि येसु मसीह युवाओं के लिये तथा उनकी आशाओं एवं आकांक्षाओं के प्रति उत्कंठित रहा करते हैं इसलिये संकट के क्षण में युवा बेझिझक येसु की शरण जायें तथा उनसे सम्बल प्रप्त करें। उन्होंने कहा कि प्रभु ख्रीस्त ने हमारे लिये क्रूस पर मर कर अपने असीम प्रेम को अभिव्यक्ति प्रदान की। उनका क्रूस हमारे लिये शक्ति, साहस एवं प्रोत्साहन का स्रोत है।

सन्त पापा ने कहा कि युवाकाल, कलीसिया एवं समाज को, समृद्धि प्रदान करनेवाला काल है क्योंकि यह आशा एवं ऊर्जा से परिपूरित होता है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि अपनी प्रवीणता, अपने क्षमता एवं अपनी योग्यता को वे अपने परिवार, समाज एवं राष्ट्र के कल्याण हेतु अर्पित कर कलीसिया के मिशन में रचनात्मक योगदान प्रदान करें। उन्होंने कहा कि येसु मसीह का अनुसरण करते हुए जो युवा अपने दायित्वों का पालन करता है वह उनके प्रकाश से आलोकित होगा तथा सफलता, सन्तोष एवं आन्तरिक आनन्द का अनुभव प्राप्त करेगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.