2010-03-11 16:33:11

कम्पानियन पत्रिका को लोकधर्मियों के सहयोग की जरूरत


(भारत सीबीसीआई) भारत में मीडिया विशेषज्ञों के एक समूह द्वारा एक नयी रंगीन आकर्षक पाक्षिक पत्रिका के परीक्षण अंक (पायलट कापी) का प्रकाशन पिछले माह किया गया। कम्पानियन नामक इस पत्रिका के परीक्षण अंक का लोकार्पण सामाजिक सम्प्रेषण संबंधी परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष क्लाउदियो मारिया चेल्ली ने नई दिल्ली में 12 फरवरी को किया था। पत्रिका के सम्पादक ने कहा कि इस पहल को बहुत ही उत्साहजनक प्रत्युत्तर मिला है लेकिन इसे लोक धर्मियों के सहयोग की जरूरत है। ग्रेगोरियन विश्वविद्यालय में अध्यापन कर रहे येसुसमाजी पुरोहित जेकब श्रामपिकल के नेतृत्व में कलीसियाई मीडियाकर्मियों के एक समूह ने एक ऐसी पत्रिका प्रकाशित करने के विचार को बढ़ावा दिया जो विश्वास सम्प्रेषण के माध्यम रुप में ईसाई पाठकों का सम्मान करता है। पत्रिका के परीक्षण अंक की प्रति भारत में समाचार पत्र के रजिस्ट्रार को भेजी गयी है तथा प्रकाशन हेतु अनुमति पत्र पाने की प्रतीक्षा की जा रही है। सामान्य रूप से पूछे जानेवाले सवाल कि और एक पत्रिका का प्रकाशन क्यों इसके जवाब में पत्रिका के मुख्य प्रकाशक फादर जेकब नलुपारायिल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि कोच्चि से प्रकाशित होनेवाली इस पत्रिका का लक्ष्य लोकधर्मियों को आकर्षित करना है, इसे प्रोफेशनल बनाने में सहायता करना जो न केवल बुद्धिजीवी अकादमिक वर्ग तक ही सीमित रहे लेकिन सब ख्रीस्तीयों के लिए पठनीय हो। विशेषज्ञों के एक दल ने अनेक बैठकें सम्पन्न कर पत्रिका की डिजाइन तैयार की और इसमें शामिल की जानेवली विषयवस्तु के बारे में विचार विमर्श किया है। पत्रिका के तीन परीक्षण अंकों को फरवरी, मार्च और अप्रैल माह में प्रकाशित किया जाना है। कहा गया है कि यह पत्रिका दैनिक जीवन की घटनाओं को येसु के दर्शन के अंतर्गत देखने के लिए समर्पित रहेगी। नये प्रकाशन की कार्यकारी सम्पादिका बमबिना धर्मसमाजी धर्मबहन सिस्टर लीला ने कहा कि पत्रिका के परीक्षण अंक को लोगों का बहुत ही उत्साहवर्द्धक प्रत्युत्तर मिला है।








All the contents on this site are copyrighted ©.