2010-03-09 12:04:25

भोपालः स्कूलों में सभी धर्मों की शिक्षा दी जाये, महाधर्माध्यक्ष कोरनेलियो


भोपाल के काथलिक महाधर्माध्यक्ष लियो कॉरनेलियो ने कहा है कि मध्यप्रदेश की सरकार को स्कूलों में सभी धर्मों की शिक्षा देनी चाहिये केवल हिन्दू धर्म की नहीं।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा राज्य के सभी स्कूलों में हिन्दू पवित्र ग्रन्थ भागवत गीता से शिक्षा दिये जाने की घोषणा के बाद भोपाल महाधर्मप्रान्त के काथलिक धर्माधिपति महाधर्माध्यक्ष कॉरनेलियो ने उक्त मांग की।

रविवार को, ऊका समाचार से बातचीत में उन्होंने कहा, "हम धार्मिक ग्रन्थों से शिक्षा दिये जाने का विरोध नहीं करते किन्तु देश में विद्यमान सभी धर्मों को बराबर प्रतिनिधित्व मिलना चाहिये।"

उन्होंने कहा कि केवल एक धर्म के पवित्र ग्रन्थ से शिक्षा दी जाना भारत की धर्मनिर्पेक्ष नीति के खिलाफ है जो सभी धर्मों का बराबर सम्मान करती है।

उन्होंने इस बात को स्पष्ट किया कि कलीसिया, स्कूलों में, पवित्र धर्मग्रन्थ से पाठ पढ़ाये जाने का समर्थन करती है क्योंकि इससे विद्यार्थियों में नैतिक एवं मानवीय मूल्य पोषित होंगे।

पाँच मार्च को भाजपा समर्थित मध्यप्रदेश सरकार के राज्य प्रमुख चौहान ने मीडिया से कहा था कि भागवत गीता ज्ञान का स्रोत है जिसकी शिक्षा स्कूलों में दी जानी चाहिये।








All the contents on this site are copyrighted ©.