2010-03-06 14:35:14

चिली के भूकम्प पीडितों के लिये संत पापा ने प्रार्थना की


सान्तियागो, चिली, 6 मार्च, 2010 शनिवार (ज़ेनित) संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने चिली में आये भीषण भूकम्प से पीड़ित लोगों के लिये प्रार्थना की ताकि वे इस विपत्ति के समय ईश्वरीय आशा और ढ़ारस का अनुभव करें।

संत पापा ने उक्त आशय की अभिव्यक्ति उस समय की जब उन्होंने चिली के धर्माध्यक्षीय समिति के अध्यक्ष रंकागुवा के धर्माध्यक्ष अलेजानदरो गोइक को एक पत्र प्रेषित किया।

संत पापा ने कहा कि उन्हें यह जान कर गहरा दुःख हुआ कि चिली में आये भूकम्प से बड़ी संख्या में जान-माल की क्षति हुई है और कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वे मृतकों की आत्मा की अनन्त शांति के लिये प्रार्थनायें कर रहें हैं।

उन्होंने कहा कि वे ईश्वर से प्रार्थना कर रहें हैं कि ईश्वर शोकाकुल लोगों और पीड़ितों को धैर्य व सांत्वना प्रदान करे ताकि चिलीवासी ख्रीस्तीय आशा तथा आपसी सहानुभूति का निकटता से अनुभव कर सकें।

संत पापा ने अपने पत्र में कलीसियाई समुदाय, सरकारी संस्थानों और स्वयंसेवी संगठनों को इस बात के लिये प्रोत्साहन दिया है कि वे उदारतापूर्वक पीड़ितों की सहायता के लिये सामने आयें।

संत पापा ने माउँन्ट कार्मेल कि माता मरिया की मध्यस्थता से विशेष प्रार्थना की और कहा चिली के लोग माता मरिया की विशेष सुरक्षा और सहायता का अनुभव करें।

विदित हो 27 फरवरी को आये भूकम्प में चिली के 27 में से 8 धर्मप्रांतों के लोग प्रभावित हुए है। करीब 800 लोगों की मृत्यु हो गयी है और करीब 5 लाख लोग विस्थापित हो गये हैं।

ज़ेनित समाचार के अनुसार भूकम्प के बाद लोगों ने करीब 120 झटके महसूस किये जिसकी तीव्रता रिख्टर स्केल पर 5 मापी गयी। कारितास के लोग बचाव और राहत कार्य में जुटे हुए हैं।

उधर चिली के राष्ट्रपति मिखाएल बचेलेत ने सांतियागो के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल फ्रांसिस्को जेवियर एर्राजुरिज और धर्माध्यक्ष गोइक से मुलाक़ात की तथा उनसे एकता और सहायता की अपील की।

राष्ट्रपति मिखाएल ने बचाव और राहत कार्य में चर्च के योगदान की सराहना की। चिली के धर्माध्यक्षों ने लोगों को निर्देश दिये हैं कि वे रविवार 7 मार्च को अपने-अपने पल्लियों में भूकम्प पीड़ितों के लिये विशेष प्रार्थना करें और आर्थिक दान दें ताकि इसका उपयोग लोगों की सहायता के लिये किये जा सके।


















All the contents on this site are copyrighted ©.