2010-03-05 15:37:17

फादर थ्योदोर मास्केरनहास अंतरराष्ट्रीय यूखरिस्तीय सम्मेलन की परमधर्मपीठीय समिति के सदस्य नियुक्त


संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने गोआ के फादर थ्योदोर मास्केरनहास को अंतरराष्ट्रीय यूखरिस्तीय सम्मेलन की परमधर्मपीठीय समिति का सदस्य नियुक्त किया है। फादर थ्योदोर इस समय संस्कृति संबंधी परमधर्मपीठीय समिति में एशिया अफ्रीका और ओशेनिया क्षेत्र के प्रभारी हैं। अंतरराष्ट्रीय यूखरिस्तीय सम्मेलन की परमधर्मपीठीय समिति के अन्य सदस्य हैं- न्याय और शांति संबंधी परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष कार्डिनल पीटर कोदवो अपिया तुर्कसन, दिव्य आराधना और संस्कार संबंधी परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष कार्डिनल अंतोनियो कानिजारेस लोवेरा तथा वाटिकन में कार्यरत ईशशास्त्री फादर विचियेक गियेरटिक। फादर मास्केरनहास सोसायटी औफ द मिशनरीज औफ सेंट फ्रांसिस जेवियर धर्मसमाज के सदस्य हैं जो पिलार सोसायटी के नाम से जानी जाती है। फादर मास्केरानहास ने कहा कि यह नया काम उन्हें येसु ख्रीस्त और कलीसिया के लिए और अधिक निष्ठापूर्वक कार्य करने की प्रेरणा देगा। यह समिति अंतरराष्ट्रीय यूखरिस्तीय सम्मेलनों का आयोजन कर यूखरिस्त के प्रति भक्ति का प्रसार करने का प्रयास करती है। इसके साथ ही यह समिति राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधियों को नियुक्त करती तथा जरूरत होने पर राष्ट्रीय यूखरिस्तीय समितियों की भी स्थापना करती है। संत पापा लेओ तेरहवें ने 1879 में यूखरिस्तीय सम्मेलन आयोजित किया जाना आरम्भ किया था। संत पापा जोन पौल द्वितीय ने 1986 में इसके नियमों में संशोधन किया था। पिछला अंतरराष्ट्रीय यूखरिस्तीय सम्मेलन सन 2008 में कनाडा के क्वेबेक में आयोजित किया गया था। आगामी 50 वाँ अंतरराष्ट्रीय यूखरिस्तीय सम्मेलन सन 2012 में आयरलैंड के डब्लिन में आयोजित किया जायेगा। इसका शीर्षक हैः द यूखरिस्त- कम्यूनियन विद क्राइस्ट एंड विद वन अनदर।








All the contents on this site are copyrighted ©.