2010-03-05 15:39:45

चिली में भूकम्प से 8 धर्मप्रांत प्रभावित


कारितास की रिपोर्ट के अनुसार चिली के कोनचेपसियोन शहर के समीप शनिवार 27 फरवरी को आये भूकम्प से 27 में से 8 धर्मप्रांत प्रभावित हुए हैं। भूकम्प की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 8.8 मापी गयी थी। भूकम्प के कारण अबतक 800 से अधिक लोग मारे गये, 5 लाख विस्थापित हो गये और लगभग 20 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। शनिवार को आये भूकम्प के बाद अबतक लगभग 120 कम्पन महसूस किये गये हैं जिनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5 मापी गयी है। माउले प्रांत में 4 मार्च को 4.9 तथा वालपराइसो में 6.1 तीव्रतावाला भूकम्प महसूस किया गया। भूकम्प प्रभावित क्षेत्रों में सम्प्रेषण सुविधाओं को बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है। कारितास संगठन कोनचेपसियोन शहर में तीन स्थानों पर राहत कार्यों को चला रहा है जहाँ राहत सामग्री प्राप्त कर जरूरतमंदों के बीच तुरंत बाँटी जा रही है।

भूकम्प के कारण कारितास कार्य़ालय नष्ट हो गया है लेकिन कारितास के सदस्य और कार्य़कर्ता धर्माध्यक्ष निवास को अपना आधार केन्द्र बनाकर काम कर रहे हैं। एक हजार लोगों को भोजन उपलब्ध कराये गये हैं। राष्ट्रीय कारितास कार्यालय के महासचिव लोरेन्सो फिगुवेरोआ लियोन ने कहा कि सम्पूर्ण विश्व से कारितास एजेंसी का प्रत्युत्तर तेज और असरकारी रहा है। यह न केवल भौतिक सहायता है बल्कि प्रभावितों को सांत्वना और परामर्श देना भी है जिससे लोगों को आशा मिली है। कारितास संगठन के अनुसार क्षतिग्रस्त सड़कों के कारण प्रभावित इलाकों में लोगों तक राहत सामग्रियों को पहुँचाना चुनौती है। शनिवार को चिली में आया भूकम्प 12 जनवरी को हैती में आये भूकम्प से 500 गुणा ज्यादा तीव्रतावाला था।








All the contents on this site are copyrighted ©.