2010-03-04 16:33:25

संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें नवम्बर माह में स्पेन की यात्रा करेंगे


वाटिकन द्वारा 3 मार्च को जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें नवम्बर माह में स्पेन की दो दिवसीय प्रेरितिक यात्रा करेंगे। वे बारसिलोना और सांतियागो दि कोम्पोस्तोला शहर जायेंगे। वाटिकन प्रवक्ता फादर फेदेरिको लोम्बार्दी ने कहा कि 6 और 7 नवम्बर के लिए निर्धारित यह यात्रा इस वर्ष इटली के बाहर संत पापा की पाँचवी प्रेरितिक यात्रा होगी। यात्रा के पहले दिन संत पापा बारसिलोना के प्रसिद्ध गिरजाघर का अभ्यंजन (कोनसेक्रेशन) करेंगे। यह कटालान वास्तुकार अंतोनी गाउदी की अधूरी कृति है। बारसिलोना चर्च जो (Expiatory Temple of the Holy Family) के नाम से जाना जाता है इसका निर्माण सन 1882 में आरम्भ किया गया था लेकिन इसका अभ्यंजन आधिकारिक रूप से नहीं हुआ है। बारसिलोना का दौरा करने के बाद संत पापा सांतियागो दि कोम्पोस्तोला शहर जायेंगे जो मध्ययुग से ही महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल रहा है। परम्परा के अनुसार प्रेरित संत याकूब महान के अवशेष यहाँ दफनाये गये हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.