2010-03-03 12:36:23

श्री लंकाः काथलिकों को एकता के बीज बनना चाहिये, महाधर्माध्यक्ष


श्री लंका की राजधानी कोलोम्बो में 26 फरवरी को सेन्ट जोसफ महाविद्यालय में आयोजित वार्षिक पुरस्कार समारोह में कोलोम्बो के महगाधर्माध्यक्ष मेलकॉम रणजीत ने कहा कि काथलिक धर्मानुयायियों को देश में एकता हेतु सक्रिय भूमिका निभानी चाहिये।

महाधर्माध्यक्ष ने श्री लंका के काथलिकों से अनुरोध किया कि वे देश में एकता एवं मेलमिलाप के प्रोत्साहन तथा अतीत के घावों को भरने का कार्य करें।

स्मरण रहे कि श्री लंका में अभी हाल ही में तीन दशकीय हिंसक युद्ध की समाप्ति हुई है तथा जनवरी माह में हुए चुनाव भी विवादों से दूर नहीं रहे हैं जिनमें महिन्दे राजपक्षे पुनः राष्ट्रपति चुने गये जबकि उन्हें चुनौती देनेवाले जेनरल फॉनसेका गिरफ्तार कर लिये गये हैं।

महाधर्माध्यक्ष ने कहा कि विधि एवं न्याय सम्बन्धी अधिकारियों को अपनी अपनी ज़िम्मेदारी ईमानदारी के साथ निभानी होगी ताकि देश में कानून एवं व्यवस्था कायम हो सके। साथ ही शान्ति की स्थापना के लिये, उन्होंने कहा, श्री लंका के मूल निवासियों को उनकी भूमि लौटाई जाना तथा तमिल जाति को देश की मुख्य धारा से जोड़ना नितान्त आवश्यक है।








All the contents on this site are copyrighted ©.