2010-03-03 12:35:11

दमिश्क सीरियाः आन्ताकिया के प्राधिधर्माध्यक्ष ने ईराक में रक्तपात के अन्त का आह्वान किया




आन्ताकिया एवं सम्पूर्ण पूर्व के प्राधिधर्माध्यक्ष इगनेशियस ज़ाका ने अरब देश के नेताओं, संयुक्त राष्ट्र संघ तथा अन्तरराष्ट्रीय समुदाय के नाम एक वकतव्य जारी कर ईराक में रक्तपात के अन्त का आह्वान किया है।


सार्वभौमिक सिरो ऑरथोडोक्स कलीसिया के धर्मगुरु प्राधिधर्माध्यक्ष इगनेशियस ज़ाका ने प्राधिधर्माध्यक्षीय पीठ की वेब साईट पर प्रकाशित अपने वकतव्य में विश्व की सरकारों से आग्रह किया कि वे उस ख़तरनाक आतंकवाद के अन्त हेतु ठोस कदम उठायें जो मानवजाति का अपमान तथा ईराक के ख्रीस्तीयों को रक्तरंजित कर रहा है।

प्राधिधर्माध्यक्ष ने लिखा, "बहुत दर्द और दु:ख के साथ हम सब ईराक में हो रही घटनाओं की खबरें सुन रहे हैं, खासकर ईसाइयों के विरुद्ध अत्याचार, हत्या, लूट, अपहरण एवं धर्मविरोधी कृत्यों की। ऐसा प्रतीत होता है कि शैतान ने इन लोगों को देश में तथा लोगों के बीच अराजकता फैलाने के लिये अपनी सूची में शामिल कर लिया है।"
 
अपने वकतव्य में उन्होंने लिखा, "हम नहीं जानते क्यों देश के प्रति हमेशा वफादार रहे तथा आरम्भ ही से अपने प्रिय ईराक की विरासत से जुड़े लोगों को अब लक्षित किया जा रहा है। हम पहले ही इस अमानवीय व्यवहार के खिलाफ आलोचनाओं को प्रकाशित कर चुके हैं जो धर्म से दूर है।" उन्होंने कहा, "दुर्भाग्यवश, ये अपराधी धर्म के नाम पर अपना काम जारी रख रहे हैं जबकि इस्लाम के बारे में इन्हें कुछ भी ज्ञान नहीं है।"

"ऐसी हिंसा का क्या कारण हो सकता है?" यह प्रश्न करते हुए प्राधिधर्माध्यक्ष इगनेशियस ज़ाका ने कहा कि सम्भवतः यह ईराक से ख्रीस्तीय धर्मानुयायियों के सफाया की साजिश है।

उन्होंने कहा कि भले ही ईराक की सरकार कई दलीलें पेश करे किन्तु हम ऐसा मानने के लिये कदापि तैयार नहीं हैं कि सरकार अराजकता एवं हिंसा फैलाने वाले इन ग़ैरकानूनी कृत्यों में लगे विद्रोहियों को पकड़ने में असमर्थ है। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन लोगों का कत्लेआम, हत्या एवं लूटमार को हम अब और नहीं देख सकते तथा यह मांग करते हैं कि इन अपराधी तत्वों को गिरफ्तार कर न्यायोचित दण्ड दिया जाये।









All the contents on this site are copyrighted ©.