2010-02-27 20:05:32

लिसबनः पुर्तगाल में सन्त पापा की यात्रा की तैयारियाँ आरम्भ


सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें की अन्तरराष्ट्रीय यात्राएँ आयोजित करने के लिये ज़िम्मेदार वाटिकन टीम ने पुर्तगाल में, इस सप्ताह, अपना तीन दिवसीय दौरा समाप्त कर लिया है।

पुर्तगाल में सन्त पापा की यात्रा के लिये तैयार आधिकारिक वेब साईट के अनुसार वाटिकन रेडियो प्रशासन प्रभारी डॉ. आलबेरतो गसबारी के नेतृत्व में वाटिकन के एक शिष्ठमण्डल ने लिसबन स्थित परमधर्मपीठीय राजदूतावास में लिसबन के धर्माध्यक्ष कारलोस आज़ेवेदो की अध्यक्षता में यात्रा की प्रबन्धक समिति के वरिष्ठ सदस्यों से मुलाकात की।

11 से 14 मई तक सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें पुर्तगाल की यात्रा करेंगे।

बुधवार को वाटिकन के शिष्ठमण्डल ने फातिमा एवं ओपोर्तो नगरों का दौरा कर आयोजकों एवं सुरक्षा समिति के लोगों से मुलाकात की।

इस बीच, सन्त पापा के धर्मविधिक समारोहों का आयोजन करनेवाले वाटिकन कार्यालय ने सूचना दी कि कार्यालय अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष ग्वीदो मरीनी आठ से दस मार्च तक पुर्तगाल में उन स्थलों का दौरा करेंगे जहाँ सन्त पापा के धर्मविधिक समारोहों का आयोजन किया जा रहा है।

11 मई को सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें लिसबन शहर में ख्रीस्तयाग अर्पण करने के बाद 12 मई को फातिमा नगर के लिये प्रस्थान करेंगे।

14 मई को सन्त पापा ओपोर्तो नगर का दौरा करेंगे तथा धर्मप्रान्तवासियों के लिये ख्रीस्तयाग अर्पित करने के बाद पुनः रोम लौट जायेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.