2010-02-23 13:09:04

नेपालः ख्रीस्तीयों एवं मुसलमानों के लिये कब्रस्तानों का अभाव


नेपाल में तीव्र गति से जारी शहरीकरण के कारण सरकार ने ख्रीस्तीय, मुसलमान एवं बहाय अल्पसंख्यकों के कब्रस्तानों के लिये तय भूभागों को हिन्दुओं को दे दिया है जिससे देश के हिदुओं एवं अल्पसंख्यकों के बीच तनाव उत्पन्न हो रहे हैं।
काठमाण्डू महागिरजाघर के पल्ली पुरोहित फादर जॉर्ज कारापुराक्कल ने एशिया समाचार को बताया कि इस समस्या का सामना नेपाल के सभी अल्पसंख्यकों को करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कब्रस्तान के लिये भूमि उपलब्ध न होने के कारण काथलिक धर्मानुयायी अपने मृतकों के दहन तथा उनके अवशेषों को गिरजाघर में रखने के लिये बाध्य हो सकते हैं।
नेपाल में बहाय धर्म के अध्यक्ष लेरी रॉबर्टसन ने कहा कि हिन्दुओं एवं नेपाल के अल्पसंख्यकों के बीच तनावों को कम करने के लिये यह आवश्यक है कि सरकार ख्रीस्तीय, मुसलमान एवं बहाय धर्म के लोगों की धार्मिक भावनाओं का सम्मान कर उनके कब्रस्तानों के लिये भूमि महैया करे।








All the contents on this site are copyrighted ©.