2010-02-22 20:35:53

लेबानोन के प्रधानमंत्री ने संत पापा से भेंट की



वाटिकन सिटी, 22 फरवरी, 2010 सोमवार (ज़ेनित)। संत पापा ने कहा है कि लेबानोन मध्यपूर्वी देशों और पूरे विश्व के लिये एक ‘संदेश’ है जहाँ विभिन्न सम्प्रदाय के लोग एक साथ शांतिपूर्ण जीवन यापन करते हैं।

संत पापा ने उक्त बातें उस समय कहीं जब लेबानोन के प्रधानमंत्री साद अल दी अल हिरी ने शनिवार 20 फरवरी को संत पापा से मुलाक़ात की।

वाटिकन समाचार सूत्रों के अनुसार संत पापा और प्रधानमंत्री को बीच की वार्ता सौहार्दपूर्ण थी। दोनों नेताओं इस बात की आशा जतायी की लेबानोन में जिस तरह से सर्वधर्मसमभाव एवं शांतिपूर्ण सहअस्तित्व की भावना व्याप्त है वह दुनिया के लोगों के लिये एक संदेश बने।

दोनों ने इस बात पर सहमति दिखायी कि मध्यपूर्वी देशों की समस्या का न्यायपूर्ण विश्वस्तरीय समाधान खोजा जाना चाहिये।

संत पापा और प्रधानमंत्री साद अल दी अल हिरी ने अपने बातचीत के दौरान इस बात पर भी बल दिया कि शांति और न्याय की स्थापना के लिये अंतरधार्मिक और अंतरसांस्कृतिक वार्ता परमावश्यक है।

स्मरण रहे अगले अक्तूबर महीने में रोम में आयोजित होनेवाली मध्यपूर्वी देशों के धर्माध्यक्षों की महासभा के मद्देनज़र दोनों नेताओं की मुलाक़ात का महत्त्व बढ़ गया है।

लेबानोन के प्रधानमंत्री साद अल दी अल हिरी ने लेबानोन में काथलिकों के योगदान की तारीफ़ करते हुए कहा शिक्षा, स्वास्थ्य और समाज सेवा के क्षेत्र में चर्च ने सदा ही अपना बहुमूल्य योगदान दिया है।

संत पापा से मिलने के बाद प्रधानमंत्री साद अल दी अल हिरी अपनी पत्नी के साथ वाटिकन के सचिव कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने और वाटिकन के अंतरराष्ट्रीय मामलों के सचिव महाधर्माध्यक्ष दोमिनिके मेमबारती से भी मुलाक़ात की।













All the contents on this site are copyrighted ©.