2010-02-19 16:07:26

संत पापा रोम स्थित लुथरन चर्च की भेंट करेंगे


संत पापा रोम स्थित लुथरन चर्च की भेंट कर जर्मन भाषी प्रार्थना सभा में भाग लेंगे जिसमें वे और एक लूथरन पास्टर प्रवचन देंगे. ख्रीस्तीयों के मध्य एकता के प्रसार संबंधी परमधर्मपीठीय समिति तथा वाटिन प्रेस कार्य़ालय ने पुष्टि की है कि संत पापा का उक्त दौरा 14 मार्च सम्पन्न होगा। इस दौरे में एकता समिति के अध्यक्ष कार्डिनल वाल्टर कास्पर शामिल होंगे। लुथरन चर्च की संत पापा जोन पौल द्वितीय द्वारा की गयी भेंट की 25 वीं वर्षगांठ के अवसर पर रोम के लुथरन समुदाय ने सन 2008 में संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें को आने के लिए निमंत्रण दिया था। संत पापा जोन पौल द्वितीय की 1983 की उक्त चर्च की भेंट मार्टिन लूथर के जन्म की 550 वीं वर्षगाँठ समारोह के अवसर पर सम्पन्न हुई थी। लुथरन समुदाय के अनुसार संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें का प्रवचन बाइबिल के इस पद पर केन्द्रित रहेगा जबतक गेहूँ का दाना मिट्टी में गिरकर मर नहीं जाता तबतक वह अकेला ही रहता है लेकिन जब मर जाता है तो बहुत फल उत्पन्न करता है। पास्टर जेन्स मार्टिन क्रुस अपने प्रवचन में कुरिथिंयों को लिखे संत पौलुस के दूसरे पत्र के प्रथम अध्याय पर चिंतन प्रस्तुत करते हुए संकट के पल में ख्रीस्त की सांत्वना पर अपने विचार व्यक्त करेंगे। एनईवी एजेंसी को दिये वक्तव्य में क्रूस ने संत पापा के आगामी दौरे के मह्त्व पर बल देते हुए कहा कि रोम के धर्माध्यक्ष का हमारे मध्य आना हमारे शहर में ख्रीस्तीय एकता के लिए शउभ चिह्न है। इसी माह संत पापा ने अमरीका से आये लुथरन प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के साथ मुलाकात के अवसर पर कहा था कि काथलिकों और लूथरनों के मध्य संबंध निरंतर बढ़ते रहे हैं विश्षकर सुससमाचार की सेवा में व्यवहारिक सहयोग के स्तर पर विकास होता रहा है और वे इससे प्रोत्साहन पाते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.