2010-02-17 11:21:56

ईराकः मोसुल, ख्रीस्तीय विरोधी हिंसाः 24 घण्टों में दो हत्याएं और एक अपहरण


ईराक के मोसुल नगर में एक बार फिर ख्रीस्तीयों को हिंसा का निशाना बनाया गया। बुधवार को प्रकाशित एशिया समाचार में बताया गया कि विगत 24 घण्टों में नगर में दो ख्रीस्तीय व्यापारियों की हत्याकर दी गई, एक को घायल कर दिया गया तथा एक का अपहरण कर लिया गया। अपहरणकर्त्ताओं ने बड़ी फिरोती राशि की भी मांग की है।
एक स्थानीय सूत्र ने टेलिफोन पर एशिया समाचार से कहा कि आये दिन ख्रीस्तीयों पर आक्रमण होते रहते हैं जबकि अधिकारी ख्रीस्तीय विरोधी हिंसा को रोकने के लिये कोई कदम नहीं उठाते हैं। सूत्र के अनुसार ख्रीस्तीयों को शक है कि क्रमबद्ध हिंसा के पीछे कोई विशिष्ट राजनीति है। उन्होंने आरोप लगाया कि ईराक के ख्रीस्तीयों में आतंक मचा कर उन्हें देश से पलायन हेतु बाध्य करना आक्रामकों का लक्ष्य है।








All the contents on this site are copyrighted ©.