2010-02-16 11:44:59

वाटिकन सिटीः विचार गोष्ठी में ख्रीस्तीयों के बीच एकता के अगले कदम पर विचार


वाटिकन में, ख्रीस्तीयों के बीच एकता हेतु गठित परमधर्मपीठीय समिति के तत्वाधान में, आयोजित एक विचार गोष्ठी में विभिन्न ख्रीस्तीय कलीसियाओं के धर्मतत्ववैज्ञानिकों ने ख्रीस्तीय एकतावर्द्धक वार्ता को आगे बढ़ाने हेतु भावी कार्यों पर विचार किया।

वाटिकन द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया आठ से दस फरवरी तक सम्पन्न तीन दिवसीय विचार गोष्ठी में उक्त परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष कार्डिनल वालटेर कासपेर के निमंत्रण पर लूथरन, सुधारवादी ख्रीस्तीय कलीसिया, एंगलिकन एवं मैथडिस्ट ख्रीस्तीय कलीसियाओं के धर्मतत्व वैज्ञानिकों ने भाग लिया।

बताया गया कि विचार गोष्ठी में ख्रीस्तीय एकतावर्द्धक वार्ता पर विगत अक्तूबर माह में प्रकाशित पुस्तक पर विचार विमर्श हुआ। पुस्तक में विगत चालीस वर्षों से काथलिक कलीसिया की पहल पर विभिन्न ख्रीस्तीय कलीसियाओं के बीच जारी सम्वाद के नतीजे संकलित किये गये हैं।

विज्ञप्ति में बताया गया कि विगत चालीस वर्षों की वार्ताओं में ऐसे बहुत से मुद्दे हैं जो ख्रीस्तीयों को एकता के सूत्र में बँधने के लिये प्रेरित करते हैं। इन्हीं मुद्दों पर भावी वार्ताओं में ध्यान केन्द्रित करने का उक्त विचार गोष्ठी में निर्णय लिया गया। इस तथ्य पर बल दिया गया कि एक साथ मिलकर प्रभु ख्रीस्त एवं उनके सुसमाचार का साक्ष्य प्रदान करना विश्व के सभी ख्रीस्तानुयायियों का मिशन है।








All the contents on this site are copyrighted ©.