2010-02-12 17:27:28

विश्व की स्वास्थ्य चिकित्सा संस्थानों का 25 प्रतिशत काथलिक कलीसिया द्वारा संचालित


विश्व की स्वास्थ्य चिकित्सा संस्थानों का 25 प्रतिशत काथलिक कलीसिया द्वारा संचालित किया जाता है। 11 फरवरी को काथलित कलीसिया ने 18 विश्व रोगी दिवस मनाया इस अवसर पर चिकित्सा प्रेरिताई संबंधी परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष जैगमुट जिमोवस्की ने कहा कि विश्व में संचालित स्वास्थ्य सुविधा केन्द्रों का 25 प्रतिशत भाग काथलिक कलीसिया द्वारा किया जाता है । उन्होंने कहा कि अस्पताल, क्लिनिक और अनाथालयों सहित स्वास्थ्य सुविधा उपल्ब्ध करानेवाले एक लाख 17 हजार केन्द्रों का संचालन कलीसिया द्वारा किया जाता है। परमधर्मपीठीय चिकित्सा प्रेरिताई संबंधी परमधर्मपीठीय समिति ने 25 वीं वर्षगाँठ मनाया। इस अवसर पर तीन दिवसीय समारोह का आयोजन किया गया। 11 फरवरी को लूर्द की माता मरियम के पर्व दिवस पर संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने 18 वें विश्व रोगी दिवस के उपल्क्ष्य में समारोही ख्रीस्तयाग की अध्यक्षता की। उन्होंने प्रवचन करते हुए बल दिया कि रूप से पीड़ा और पीड़ा सहनेवाले के साथ अपने संबंध के द्वारा मानवता का मापदंड निर्धारित किया जाता है। ख्रीस्तीय विश्वास मानव की पीड़ा को अर्थ और प्रतिष्ठा देती है। संत पापा ने बीमारों की सेवा और सहायता करनेवालों की सराहना कर उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि सेवा और सहायता प्राप्त करनेवाले विश्वास और आशा की तीर्थयात्रा में नायक हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.