2010-02-12 17:26:17

17 फरवरी को राखबुध की धर्मविधि से चालीसाकाल आरम्भ


संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें की अध्यक्षता में सम्पन्न होनेवाले पूजनधर्मविधि कार्य़क्रमों का प्रबंध करनेवाले कार्य़ालय के अधिकारी मान्यवर गुईदो मरिनी द्वारा जारी सूचना में बताया गया है कि संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें 17 फरवरी को चालीसाकाल आरम्भ होने के अवसर पर रोम के अवेंतीनो पहाड़ी स्थित संत अनसेल्म गिरजाघर में प्रार्थना सभा के बाद संत सबीना गिरजाघर में आयोजित ख्रीस्तयाग की अध्यक्षता करेंगे और राखबुध की धर्मविधि के अनुरूप मस्तक में राख का लेपन करेंगे। चालीसाकाल मसीही विश्वासियों को अपने जीवन का निकट से अवलोकन करने तथा पास्का महोत्सव मनाने से पूर्व गहन प्रार्थना, त्याग, तपस्या, परोपकार तथा दान पुण्य के कृत्यों को करने का अवसर प्रदान करता है। मसीही विश्वासी प्रभु येसु के जी उठने अर्थात पास्का महोत्सव मनाने के लिए चालीसाकाल के दौरान स्वयं को आध्यात्मिक रूप से तैयार करते हैं। इस वर्ष पास्का पर्व 4 अप्रैल को मनाया जायेगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.