2010-02-11 15:57:27

संत पापा अप्रैल माह में माल्टा की दो दिवसीय प्रेरितिक दौरा करेंगे


वाटिकन ने संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें की माल्टा यात्रा का कार्यक्रम 10 फरवरी को जारी किया। इसी दिन माल्टा में प्रेरित संत पौलुस के पहुँचने के दिन का भी समारोही स्मरण किया जाता है। यह संयोग है कि माल्टा द्वीप में प्रेरित संत पौलुस के पोतभंग होने की 1950 वीं वर्षगाँठ के अवसर पर समारोह आयोजित किये जायेंगे और संत पापा बेनेदिक्त 16 वें माल्टा की प्रेरितिक यात्रा करेंगे। संत पापा 17 अप्रैल को रोम से भूमध्यसांगरीय माल्टा द्वीप के लिए हवाई जहाज से प्रस्थान करेंगे। वे माल्टा पहुँचकर वहाँ के राष्ट्रपति से मिलने के बाद संत पौल ग्रोटो देखने जायेंगे जहाँ प्रेरित संत पौलुस तीन माह तक रूके थे। रविवार 18 अप्रैल को संत पापा सार्वजनिक ख्रीस्तयाग की अध्यक्षता करेंगे। इसके बाद वे पोत से वालेता बंदरगाह जायेंगे और माल्टा के युवाओं को सम्बोधित करने के बाद रविवार संध्या रोम लौट आयेंगे। माल्टा की आबादी 4 लाख है जिसमें 98 प्रतिशत काथलिक धर्मानुयायी हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.