2010-02-10 11:13:58

सिडनीः ऑस्ट्रेलियाई धर्माध्यक्षों द्वारा ऑनलाईन चालीसाकालीन चिन्तन


ऑस्ट्रेलिया के काथलिक धर्माध्यक्षों ने इस वर्ष ऑनलाईन चालीसाकालीन चिन्तन प्रकाशित करने की घोषणा की है। आगामी सप्ताह बुधवार से विश्व के काथलिक धर्मानुयायी प्रभु येसु मसीह के दुखभोग की याद में चालीसाकाल आरम्भ कर रहे हैं जो पास्का या ईस्टर महापर्व के साथ समाप्त हो जायेगा।

इस सिलसिले में ऑस्ट्रेलिया के काथलिक धर्माध्यक्षों की विश्वास एवं मिशन प्रशिक्षण सम्बन्धी समिति के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष जॉन बेथरसी ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति प्रकाशित कर कहा कि इस वर्ष वे काथलिक धर्मानुयायियों को पवित्र धर्मग्रन्थ पाठों पर चिन्तन के साथ साथ अपने मित्रों एवं परिजनों की भेंट का परामर्श दे रहे हैं ताकि हृदय के अन्तरमन से आनन्दित होकर प्रभु के पुनःरुत्थान का महापर्व मनाया जा सके। उन्होंने बताया कि धर्माध्यक्षीय ऑनलाईन सेवा से लगभग 20,000 लोग जुड़े हैं और अब इस संख्या के बढ़ने की सम्भावना है।

चालीसाकालीन चिन्तन 12 धर्माध्यक्षों ने मिलकर लिखा है। इसमें रविवारीय धर्मग्रन्थ पाठों पर चिन्तन शामिल है।

विज्ञप्ति में कहा गया कि ऑस्ट्रेलियाई धर्माध्यक्षों की आशा है कि उनकी ऑनलाईन सेवा से प्रेरणा पाकर विश्व के अन्य देशों के धर्माध्यक्ष भी अपने विश्वासियों के हितार्थ इसी प्रकार नवीन तकनीकियों का उपयोग करेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.