2010-02-04 16:41:56

महाधर्माध्यक्ष ओ ब्रायन द्वारा परमाणु हथियारों का पूर्ण उन्मूलन करने का आह्वान


(सीडब्लयूएन) अमरीका में बाल्टीमोर के महाधर्माध्यक्ष एडविन ओब्रायन ने पेरिस में ग्लोबल जीरो कांफ्रेंस को 3 फरवरी को सम्बोधित किया। उन्होंने द्वितीय वाटिकन महासभा के दस्तावेज तथा संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें और अमरीकी धर्माध्यक्षों के वक्तव्यों को उद्धृत करते हुए परमाणु हथियारों का पूर्ण उन्मूलन करने का आह्वान किया। सम्मेलन में उपस्थित नागरिक, प्रशासनिक और राजनैतिक नेताओं से उन्होंने कहा कि कलीसिया की शिक्षा में परमाणु युद्द से इंकार कर दिया गया है क्योंकि यह हथियार सामान्य नागरिकों की रक्षा तथा संभावित विनाश से बचाना सुनिश्चित नहीं कर सकता और लम्बे समय तक होनेवाले विकिरण के प्रभाव समानुपात के सिद्धान्त का हनन करते हैं। उन्होंने कहा कि तथाकथित कम क्षमता वाले परमाणु हथियारों का सीमित प्रयोग भी अंधाधुंध और गैर- समानुपातिक हानि पहुँचा सकता है। परमाणु हथियार उपलब्ध होने की स्थिति परमाणु निरस्त्रीकरण के प्रयासों को कम आंकती तथा परमाणु पद्धार्थों को आतंकवादियों के हाथों में जाने के खतरे को बढ़ाती है। स्मरण रहे कि संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने विश्व की स्थिति पर 11 जनवरी को दिये संदेश में परमाणु हथियारों के पूर्ण उन्मूलन का आह्वान किया था।








All the contents on this site are copyrighted ©.