2010-02-02 12:17:29

मनीलाः पौरोहित्य मिशन के नवीकरण के लिये पाँच हज़ार फिलीपिनो पुरोहित एकत्र


मनीला में 29 जनवरी को फिलीपिनो पुरोहितों का राष्ट्रीय सम्मेलन सम्पन्न हुआ जिसमें लगभग पाँच हज़ार पुरोहितों ने भाग लिया। छः दिवसीय सम्मेलन पुरोहितों के लिये आधुनिक समाज में पौरोहित्य मिशन के अर्थ को नये तरीके से समझने का सुअवसर सिद्ध हुआ।

सार्वभौमिक काथलिक कलीसिया द्वारा जून सन् 2009 से- जून 2010 तक पुरोहित वर्ष घोषित किया गया है इसी के उपलक्ष्य में फिलिपिन्स के काथलिक धर्माध्यक्षों ने देश के काथलिक पुरोहितों का सम्मेलन बुलाया था।

फिलिपिन्स में, उरदानेता के धर्माध्यक्ष जसिन्तो अगाकोईली जोस ने एशिया समाचार से कहा कि सम्मेलन से पुरोहितों को अपने मिशन के लिये नवीन उत्साह प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि पुरोहित प्रत्येक मानव व्यक्ति की तरह कमज़ोर एवं दुर्बल है किन्तु दैनिक प्रार्थनाएँ एवं अन्यों के प्रति सेवा उसे अपने मिशन के लिये मज़बूत करती है।








All the contents on this site are copyrighted ©.