2010-01-30 14:10:36

मदर तेरेसा के नाम पर जारी होने वाले डाक टिकट का विरोध


नई दिल्ली, 30 जनवरी, 2010 (उकान)। ‘फ्रीडम फ्रोम रेलिज़न फाउन्डेशन’(एफ.आर.एफ.) नामक एक दल ने अमेरिका की सरकार द्वारा मदर तेरेसा के नाम पर डाक टिकट जारी करने का विरोध किया है।
उसका कहना है कि मदर तेरेसा के नाम पर डाक टिकट जारी करना डाक संबंधी नियम का उल्लंघन है।
नियम के अनुसार किसी ऐसे व्यक्ति को सम्मानित नहीं किया जाना चाहिये जिसकी उपलब्धियाँ धार्मिक कार्यों से जुड़ी हुई हों। एफ.आर.एफ. के सदस्यों ने एक हस्ताक्षर अभियान शुरु किया है जिसमें मदर तेरेसा पर डाक टिकट जारी करने को उनका ‘अँधेरा पक्ष’ कहा है।
ज्ञात हो कि धन्य मदर तेरेसा के जन्म की 100वीं वर्षगाँठ के अवसर पर, 26 अगस्त को अमेरिका की सरकार ने नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मदर तेरेसा द्वारा मानवता के प्रति अर्पित सेवा के लिये डाक टिकट जारी करने की घोषणा की है।
संगठन की सदस्या अन्नी लौरिये गवलोन ने कहा है कि मदर तेरेसा के लिये डाक टिकट जारी करना डाक सेवा नियमावली के खिलाफ है।
उधर पोस्टल सर्विस के प्रवक्ता रोय बेट्ट ने इस बात पर आश्चर्य व्यक्त किया है कि इसके पहले भी कई लोगों को इस विभाग ने सम्मानित किया है जो किसी-न-किसी धर्म से जुड़े हुए थे।
उन्होंने बताया कि मालकोल्म इस्लाम से और डॉ. मार्टिन लूथर किंग जूनियर बैपटिस्ट जिन्हें यह सम्मान दिया धार्मिक संगठनों से जुड़े हुए थे।
विदित हो कि मार्टिन लूथर किंग ‘सदर्न क्रिश्यिचन लीडरशिप कोन्फेरेंस’ के संस्थापक थे।








All the contents on this site are copyrighted ©.