2010-01-30 14:14:02

कृतज्ञ राष्ट्र ने दी बापू को श्रद्धांजलि


नई दिल्ली, 30 जनवरी, 2010 । कृतज्ञ राष्ट्र ने शनिवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 62वीं पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हे भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी, विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने राजघाट स्थित महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्प चक्र अर्पित किये।
इस मौके पर बापू की समाधी पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद करने और उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिये देशभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।



















 





 



 











  
  

 
 
 

उनकी समाधि राजघाट पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए और राजघाट समाधि समिति ने सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित की। एक घंटे से ज्यादा देर तक चली इस प्रार्थना सभा में बौद्ध,जैन, बहाई, ईसाई, हिंदू, इस्लाम, यहूदी, पारसी तथा सिख धर्मो के धार्मिक नेताओं ने शिरकत की।
राजघाट समाधि समिति के सदस्य रजनीश कुमार ने बताया, 'हर साल शहीदी दिवस के मौके पर बापू को श्रद्धांजलि देने के लिए हम सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन करते है।
यह साल भी अपवाद नहीं रहा। रक्षा मंत्रालय भी इस मौके पर विशेष श्रद्धांजलि समारोह आयोजित करता है।'
प्रार्थना सभा के अलावा भक्ति संगीत का भी आयोजन किया गया। गांधी स्मृति की ओर से भी विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।








All the contents on this site are copyrighted ©.