2010-01-29 16:13:53

हैती में कारितास कार्य़कर्त्ता लगभग 50 हजार लोगों की सहायता कर रहे हैं


(वाटिकन सिटी सीएनएस) हैती में राहत कार्यों में लगे कारितास के कार्य़कर्त्ताओं ने लगभग 50 हजार लोगों की सहायता कर रहे हैं। भूकम्प पीडि़त देश में राहत कार्य़ों को गति प्रदान करने के लिए प्रमुख काथलिक सहायता एजेंसियों ने अपने प्रयासों को तेज कर दिया है। कारितास इंटरनेशनालिस द्वारा 28 जनवरी को जारी एक वक्तव्य में बताया गया कि कारितास हैती तथा अमरीका आधारित काथलिक रिलीफ सर्विसेस ने 25 जनवरी तक पोर्ट आउ प्रिंस में लगभग 100 टन खाद्य सामग्रियों को पहुँचाया और देश के सर्वाधिक बड़े शिविरों में से एक शिविर, पेसनविले कल्ब में लगभग 50 हजार लोगों को भोजन उपलब्ध कराया। 12 जनवरी को आये भूकम्प के बाद से ही विगत दो सप्ताह में कलीसियाई एजेंसियों ने भोजन, जल, दवा और अन्य सुविधाएँ लगभग 25 हजार लोगों को उपलब्ध कराया था। वक्तव्य में कहा गया है कि सुरक्षा, संवाद और वितरण व्यवस्था के लिए गंभीर चुनौतियाँ विद्यमान हैं। पेशन विले कल्ब जैसे बड़े राहत शिविरों में लोगों के बीच सहायता का वितरण करने से पूर्व राहत कार्य़ में लगे लोगों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने की जरूरत थी ताकि सबसे अधिक जरूरतमंद-बुजुर्गों और घायल लोगों को सबसे पहले सहायता मिले। विश्व भर से दानदाताओं ने 26 जनवरी तक कारितास को हैती में राहत कार्य़ों को सम्पन्न करने के लिए 63 मिलियन डालर से कुछ अधिक धनराशि उपलब्ध कराया।








All the contents on this site are copyrighted ©.