2010-01-24 08:36:52

‘कोडेक्स पौली’ नामक किताब संत पापा को भेंट की जायेगी



रोम, 23 जनवरी, 2010 (ज़ेनित)। प्रेरित संत पौल के सम्मान में लिखे गये ‘कोडेक्स पौली’ नामक 424 पन्नों वाली एक किताब संत पापा को भेंट की जायेगी।

उक्त बात की जानकारी देते हुए बेनेदिक्त धर्मसमाज के अबोत एडमुंड पोवेर ने बताया किताब की भेंट संत पापा को उस समय दी जायेगी जब 25 जनवरी सोमवार को ‘सेंट पौल आउट साइड द वॉल’ में ख्रीस्तीय एकता प्रार्थना सप्ताह का समापन समारोह सम्पन्न होगा।

उन्होंने बताया कि इस किताब को अनेक चित्रों से सजाया गया है तथा इसमें प्राचीनकालीन मठों के नियम की भावनाओं का सम्मान किया गया है।

उन्होंने आगे बताया कि ‘कोडेक्स पौली’ में कोन्सटनतिनोपल के पैट्रियार्क बारथोलोमी प्रथम मोस्को के पैट्रियार्क किरिल, अंतियोख के पैट्रियार्क ग्रेगोरियोस तृतीय और अंगलिकन महाधर्माध्यक्ष रोवन विलियम्स के मूल योगदानों को भी शामिल किया गया है।

इसमें बारथोलोमी प्रथम ने लिखा है कि संत पौल के लिये एकता और अंतरकलीसियाई वार्त्ता दो ऐसे मूल्य और ईश्वरीय वरदान थे जिन्हें पाने की हमें प्रबल कामना करनी चाहिये।

पैट्रियार्क किरिल ने कहा है कि प्रत्येक ईसाई, ईश्वर द्वारा इसलिये बुलाया गया है ताकि वह ईश्वर का प्रतिरूप बने और पूरी दुनिया को मदद करे ताकि लोगों का विश्वास मजबूत हो और उनमें आशा का संचार हो।

उन्होंने आग कहा कि ‘कोडेक्स पौली’ संत पौल की जुबिली की यादगारी का एक अनुपम उपहार है जिससे लोगों को संत पौल के संदेशों के अनुसार जीने की प्रेरणा मिलेगी।

विदित हो कि ‘कोडेक्स पौली’ की सिर्फ़ 998 प्रतियाँ उपलब्ध हैं और उसे छापने के लिये एक नयी लिपि बनायी गयी है जो पौलुस 2008 के नाम से जानी जायेगी।

यह लिपि उस हस्तलिपि से मिलती-जुलती है जिसका प्रयोग नवीं शताब्दी के कोरोलिनजियन बाईबल किया गया है।









All the contents on this site are copyrighted ©.