2010-01-20 12:43:31

बुधवारीय आमदर्शन समारोह के अवसर पर
संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें का संदेश


रोम, 20 जनवरी, 2010 (सेदोक) । बुधवारीय आमदर्शन समारोह के अवसर पर संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने संत पौल षष्टम् सभागार में एकत्रित हज़ारों तीर्थयात्रियों को विभिन्न भाषाओं में संबोधित किया। उन्होंने अंग्रेजी भाषा में कहाः-

मेरे अति प्रिय भाइयो एवं बहनों, यह सप्ताह लिये एक अति महत्त्वपूर्ण सप्ताह है जिसे हम ख्रीस्तीय एकता सप्ताह के रूप में मनाते हैं।

आज येसु हम सबों को आमंत्रित करते हैं कि हम अपने ख्रीस्तीय जीवन पर मनन-चिन्तन करें और इस बात के प्रति सचेत हो जायें कि हम विभिन्न दलों में विभक्त हो गये हैं।

हम आज सब ख्रीस्तीयों के लिये प्रार्थना करें कि वे सब एक हो जायें और उनकी एकता को देख दुनिया विश्वास करे वे ख्रीस्तीय हैं (योहन 17,21)।

इस वर्ष एक सप्ताह के लिये जो विषय वस्तु निर्धारित की गयी है वह है " आप इन सब बातों के साक्षी हैं " (लूकस 24,48)। यह इस बात की ओर इंगित करता है कि ख्रीस्तीय एकता और सुसमाचार के बीच गहरा संबंध है।

वास्तव में, एक सौ साल पहले ख्रीस्तीय नेताओं की इडिनबर्ग में जो सभा हुई थी उसमें उन्होंने एकता और सुसमाचार प्रचार के संबंध में अपनी चिंता जतायी थी। और इसी सम्मेलन के द्वारा आधुनिक ख्रीस्तीय एकता के प्रयासों की नींव डाली गयी।

आज ज़रूरत है कि ख्रीस्तीय समुदाय एकता के एकसूत्र में बँधकर एक येसु में विश्वास करने का साक्ष्य दे।

इसके साथ ख्रीस्तीय समुदाय को चाहिये कि वे आपसी सहयोग करें, आपसी संवाद करें और एक साथ मिल कर गहन चिंतन करें ताकि ख्रीस्तीय एकता मजबूत हो सके।

ख्रीस्तीय एकता के इस अठवारे में हम सब एक साथ मिलकर ईश्वर को धन्यवाद दें उन सभी उपलब्धियों के लिये जिन्हें हमने ख्रीस्तीय एकता के प्रयासों के दौरान अनुभव किया है ।

साथ ही हम यह प्रार्थना करें कि हमारी आपसी एकता बढ़े और हम अधिक उत्साह से विश्व को जीवित येसु की एकता दिखा सकें।

इतना कहकर संत पापा ने अपना संदेश समाप्त किया।

उन्होंने स्वीडेन, दक्षिण कोरिया, अमेरिका और देश-विदेश से आये तमाम तीर्थयात्रियों, पर्यटकों और उनके परिवार के सब सदस्यों पर प्रभु की कृपा और शांति की कामना करते हुए सबको अपना प्रेरितिक आशीर्वाद दिया।










All the contents on this site are copyrighted ©.