2010-01-19 12:38:42

वाटिकन सिटीः सन्त पापा ने एकतावर्द्धक वार्ता हेतु काथलिक कलीसिया के समर्पण की पुष्टि की


ख्रीस्तीय एकता को समर्पित सप्ताह के आरम्भ में फिनलैण्ड के काथलिक लूथरन प्रतिनिधि मण्डल से, सोमवार को, मुलाकात के अवसर पर सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने एकतावर्द्धक सम्बन्धों में विकास हेतु काथलिक कलीसिया के समर्पण की पुष्टि की।

ग़ौरतलब है कि 17 जनवरी से 25 जनवरी तक सार्वभौमिक काथलिक कलीसिया द्वारा ख्रीस्तीय धर्मानुयायियों के बीच पूर्ण एकता के लिये प्रार्थना सप्ताह घोषित किया गया है। प्रार्थना सप्ताह विगत 25 वर्षों से प्रति वर्ष जनवरी माह में मनाया जाता है।

प्रार्थना सप्ताह के लिये फिनलैण्ड से रोम पधारे काथलिक लूथरन प्रतिनिधिमण्डल के सदस्यों को सम्बोधित कर सन्त पापा ने इस बात की ओर ध्यान आकर्षित कराया कि द्वितीय वाटिकन महासभा के बाद से काथलिक कलीसिया ने एकतावर्द्धक सम्बन्धों में विकास के पथ का तहे दिल से आलिंगन किया है तथा इसपर आगे बढ़ने के लिये वह कृतसंकल्प है।

ख्रीस्तीय धर्मानुयायियों के बीच एकता सम्बन्धी उपलब्धियों का स्मरण दिलाकर सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने दस वर्ष पूर्व, काथलिक एवं लूथरन कलीसियाओं द्वारा पापमोचन के धर्मसिद्धान्त पर हुई संयुक्त घोषणा का ज़िक्र किया और कहा कि यह लूथरन एवं काथलिक धर्मानुयायियों के मध्य विद्यमान भाईचारे का ठोस चिन्ह है।

इस सन्दर्भ में उन्होंने फिनलैण्ड तथा स्वीडन में, उक्त घोषणा पर, हाल में सम्पन्न नोर्डिक लूथरन-काथलिक वार्ता पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा आशा व्यक्त की कि इस वार्ता के फलस्वरूप तैयार रिपोर्ट "हमारे बीच खोई हुई एकता की पुनः स्थापना में रचनात्मक योगदान दे सकेगी।"








All the contents on this site are copyrighted ©.