2010-01-16 19:11:52

हैती में मिशनरिस ऑफ चरिटी की धर्मबहनें सुरक्षित


कोलकाता, 16 जनवरी, 2010 (उकान)। हैती में कार्यरत मिशनरिस ऑफ चरिटी की धर्मबहनें सुरक्षित हैं। उक्त बात की जानकारी सिस्टर ख्रीस्ती ने ऊका समाचार को देते हुए कहा कि विभिन्न विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त हुए समाचार के अनुसार हैती में कार्य करने वाली धन्य मदर तेरेसा द्वारा संस्थापित मिशनरिस ऑफ चारिटी की बहनें सुरक्षित हैं।
सिस्टर ख्रीस्ती अपने समाज के लिये मीडिया संबंधी कार्यों की ज़िम्मेदारी संभालतीं हैं। उन्होंने बताया कि हैती में मदर तेरेसा की धर्मबहनें नौ स्थानों में कार्य करती हैं।
उनका मुख्य कार्य है गरीब बच्चों, अपंगों और अनाथों के साथ कार्य करना। इसके साथ वे बीमारों और वृद्धों की देखभाल भी करतीं हैं।
उधर स्थानीय समाचार पत्र ' चिनचिनाती इनक्वायर ' के संवाददाता मार्क के अनुसार सिस्टरों का एक घर क्षतिग्रस्त हो गया है जहाँ सिस्टरें एक अनाथालय का संचालन करतीं थीं।
कारितास इंडिया के निदेशक फादर वरगिस मतामाना ने ऊका समाचार को बताया कि 15 जनवरी को एक सभा का आयोजन किया गया था जिसमें हैती को मदद देने की योजना पर विचार-विमर्श किया गया।








All the contents on this site are copyrighted ©.