2010-01-16 19:09:24

भूकम्प पीड़ितों के प्रति प्रेम और सहानुभूति अभूतपूर्व – वाटिकन प्रवक्ता


वाटिकन सिटी, 17 जनवरी, 2010 (जेनित)। विश्व के विभिन्न देशों ने हैती के भूकम्प पीड़ितों के लिये जो प्रेम और सहानुभूति दिखलायी है वह अभूतपूर्व है और हैती वासियों के लिये एक बहुत बड़ी सांत्वना।

वाटिकन टेलेविज़न के साप्ताहिक कार्यक्रम ' ऑक्तावा दियेस ' में वाटिकन प्रवक्ता फेदेरिको लोमबार्दी ने मंगलवार को हैती में आये भीषण भूकम्प पर टीका करते हुए उक्त बात कही।

उन्होंने कहा कि समस्त विश्व हैती के विनाशकारी भूकम्प से स्तब्ध है। दुनिया के ग़रीब देशों में गिने जानेवाले हैती पर आयी ऐसी प्राकृतिक आपदा और पीड़ा को देख लोगों के दिल पसीज़ गये हैं। फादर लोमबार्दी ने बताया कि इस भूकम्प से लोगों के साथ कार्य कर रही कलीसिया को भी भारी नुकसान हुआ है।

ग़ौरतलब है कि भूकम्प में हैती के काथलिक धर्माधिपति पोर्ट ओ प्रिंस के महाधर्माध्यक्ष जोसेफ के प्राण चले गये तथा महागिरजाघर एवं महाधर्माध्यक्ष निवास ध्वस्त हो गये हैं। फादर लोमबारदी ने कहा कि संत पापा ने घटना के तुरन्त बाद अपनी सहानुभूति दिखलाकर सहायता की अपील की थी जिसका प्रत्युत्तर सम्पूर्ण विश्व के लोगों ने दिया है।

उन्होंने कहा कि यह बड़े सन्तोष का विषय है कि पूर्व की तरह ही इस प्राकृतिक आपदा दौरान लोग एकजुट होकर काम कर रहे हैं तथा भूकम्प पीड़ितों को राहत दिलाने के लिये उदारता एवं एकात्मता दर्शा रहे हैं।

हैती के पुरोहित से हुई बातचीत के बारे में फादर लोम्बारदी ने बताया कि पुरोहित का कहना था कि हैतीवासी विपत्तियों से जूझते रहे हैं पर उनका ईसाई विश्वास है कि विपत्तियाँ प्रेम और आशा से बड़ी नहीं होतीं हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.