2010-01-13 12:44:28

वाटिकन सिटीः हैयटी के भूकम्प पीड़ितों के लिये बेनेडिक्ट 16 वें की अपील


हैयटी में मंगलवार रात्रि को आये विनाशकारी भूकंप से पीड़ित लोगों के लिये सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने बुधवार को साप्ताहिक आम दर्शन समारोह के अवसर पर प्रार्थना की अपील की।

यह आशंका जताई जा रही है कि मंगलवार के भूकम्प में हजारों लोगों के प्राण चले गये हैं। भूकम्प की तीव्रता रिख्टर स्केल पर 7.3 मापी गई। भूकंप से राजधानी पोर्ट ओ प्रिंस स्थित राष्ट्रपति भवन सहित कई इमारतें ध्वस्त हो गई हैं तथा सैकड़ों नागरिक इमारतों के मलबे में दब गये हैं। बताया गया है कि विगत 200 सालों में हैयटी का यह सर्वाधिक शक्तिशाली भूकम्प है।

अपनी अपील में सन्त पापा ने कहा कि वे भूकम्प के कारण मारे गये, घायल, विस्थापित एवं बेघर हुए लोगों के लिये प्रार्थना की अपील करते हैं तथा आशा व्यक्त करते हैं कि इस कठिन क्षण में हैयटी के लोगों को ईश्वरीय सान्तवना मिले। विश्व समुदाय से उन्होंने निवेदन किया कि एकात्मता से परिपूर्ण होकर वह हैयटी को पर्याप्त राहत सहायता प्रदान करे। उन्होंने आश्वासन दिया कि काथलिक कलीसिया की लोकोपकारी संस्थाएँ लोगों को भौतिक, मनौवैज्ञानिक एवं आध्यात्मिक सहायता प्रदान करने का भरसक प्रयास करेंगी। सभी मृतकों को सन्त पापा ने ईश्वरीय करूणा के सिपुर्द किया तथा उनके परिजनों के प्रति गहन संवेदना का प्रदर्शन किया। ईश्वर से उन्होंने आर्त याचना की हैयटी प्रेम, न्याय एवं एकात्मत भाव से परिपूर्ण होकर इस प्राकृतिक आपदा का सामना करे।

रिपोर्टों के मुताबिक भूकंप के शक्तिशाली झटकों के बाद 5.9, 5.5 और 5.1 तीव्रता के तीन और झटके महसूस किए गए जिनके कारण हैयटी में संचार व्यवस्था बाधित हो गई है। भारी संख्या में इमारतों के ढह जाने से हज़ारों लोगों की मौत हो गई है तथा मलबे की वजह से सड़कों पर आवागमन ठप्प पड़ गया है। जल, विद्युत आदि संयंत्रों को भी नुकसान पहुँचा है तथा इनकी आपूर्ति बन्द हो गई है।










All the contents on this site are copyrighted ©.