2010-01-12 11:55:37

रोमः प्राधिधर्माध्यक्ष त्वाल रोम के यहूदी मन्दिर में सन्त पापा बेनेडिक्ट के साथ जायेंगे


जैरूसालेम में लातीनी रीति के काथलिकों के प्राधिधर्माध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष त्वाल आगामी रविवार को, रोम के यहूदी मन्दिर की भेंट के दौरान सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें के साथ रहेंगे।
इटली के सिर समाचार को महाधर्माध्यक्ष ने बताया कि पवित्रभूमि के काथलिक धर्माधिकारी भी सन्त पापा के साथ होंगे ताकि अन्तरधार्मिक सम्बन्ध मज़बूत हों तथा इसराएली समुदाय के प्रति काथलिक कलीसिया का सम्मान प्रदर्शित किया जा सके।
सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें रविवार, 17 जनवरी को रोम के यहूदी मन्दिर की भेंट कर रहे हैं। यह दिन, यहूदियों के लिये मोयेद दी पियेम्बो स्मृति दिवस है। सन् 1793 ई. में रोम के यहूदी लोग, चमत्कारी ढंग से, ततकालीन नगर के जनसाधारण द्वारा यहूदी बस्तियों के प्रवेश द्वारों पर लगाई आग से बच निकले थे। इसी की स्मृति में मोयेद पर्व मनाया जाता है।
रोम के यहूदी रब्बी रिकार्डो दे सेन्नी ने स्व. सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय की यहूदी मन्दिर में भेंट की बीसवीं वर्षगाँठ के लिये सन् 2006 में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें को आमंत्रण दिया था। सन् 1986 में सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय किसी यहूदी मन्दिर की भेंट करनेवाले काथलिक कलीसिया के प्रथम परमाध्यक्ष थे।
सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें के लिये रोम के यहूदी मन्दिर की भेंट उनकी तीसरी भेंट होगी। इससे पूर्व सन्त पापा सन् 2005 में जर्मनी के कोलोन शहर में तथा सन् 2008 में न्यू यॉर्क में यहूदी मन्दिरों की भेंट कर चुके हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.