2010-01-09 13:06:41

संत पापा ने आम सुरक्षा सेवा विभाग के कार्यों की सराहना की



वाटिकन सिटी, 9 जनवरी, 2010 (जेनित) संत पापा ने वाटिकन आम सुरक्षा के लिये बनाये गये विभाग, ' इन्सपेकटोरेट फॉर पब्लिक सेक्यूरिटी ' के सुरक्षाकर्मियों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा के वाटिकन के कार्यों को सुचारु रूप से सम्पन्न कराने में सुरक्षाकर्मियों का योगदान अति मह्त्त्वपूर्ण है।

शुक्रवार 8 जनवरी को विभाग के सदस्यों से मुलाकात के अवसर पर संत पापा ने उक्त बातें कहीं। संत पापा ने कहा कि यही वह विभाग है जो संत पापा के कार्यक्रमों को शांति और भक्तिपूर्वक सम्पन्न कराने में मदद पहुँचाता है। यह इसी विभाग की निष्ठा का फल है कि देश-विदेश के अतिथि और तीर्थयात्री ईसाई धर्म के केन्द्र रोम में सच्चे आध्यात्मिक आनन्द और भक्ति का अनुभव कर पाते हैं।

संत पापा ने कहा कि इस विभाग की सेवा ईश्वर की ही सेवा है क्योंकि इन्हीं के कारण रोम आने वाला प्रत्येक व्यक्ति उस परम पावन ईश्वर के दर्शन कर पाता है जो उनके जीवन को नवीन कर देते हैं।

सुरक्षाकर्मियों के कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा कर संत पापा ने मंगलकामना व्यक्त की कि ईश्वर उनकी सेवाओं और अनरवरत अर्पित बलिदानों के लिये उन्हें पुरस्कृत करें।

ज्ञात हो कि ' इन्सपेकटोरेट फॉर पब्लिक सेक्यूरिटी ' विभाग की स्थापना सन् 1929 ई. में हुई थी।

यह विभाग इताली पुलिस विभाग का ही एक भाग है और इसमे 150 अधिकारी है। संत पापा ने यह भी कहा कि उनकी सेवाओं से उनका विश्वास सुदृढ़ होगा।

संत पापा ने उनसे निवेदन किया कि वे अपने विश्वास का साक्ष्य देने से न हिचकें चाहे वे घर में हों, या काम कर रहे हों।

यह विदित हो कि इटली में आठ विभिन्न पुलिस विभाग हैं जिनमें 5 राष्ट्रीय स्तर के हैं।

वाटिकन सिटी की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी ' जेनदारमे कोर्पस ऑफ वाटिकन सिटी ' को दी गयी है। वाटिकन की सुरक्षा के लिये कुछ सेना के जवान भी तैनात किये गये हैं परमधर्मपीठीय स्वीस सुरक्षाकर्मी के रूप में जाने जाते हैं।















All the contents on this site are copyrighted ©.