2010-01-08 14:09:42

वाटिकन पुलिस के लिये संत पापा की तारीफ़


वाटिकन सिटी, 8 जनवरी, 2010 (जेनित)। संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने वाटिकन सिटी और वाटिकन परिसर में ' विनम्र और अपरिहार्य ' गश्ती व सुरक्षा सेवा के लिये वाटिकन पुलिस कोर को धन्यवाद दिया।

संत पापा ने अपने धन्यवादी विचार उस समय व्यक्त किये जब उन्होंने 7 जनवरी गुरुवार को वाटिकन पुलिस सेवा के प्रतिनिधियों से मुलाक़ात की।

प्रतिनिधि दल में इटली सामान्य सेवा के महाधर्माध्यक्ष विनचेनेसो पेलवी और सामान्य कोर कमांडर लियोनार्दो गलीतेली भी शामिल थे।

संत पापा ने वाटिकन पुलिस की ' सतर्क और बुद्धिमत्तापूर्ण ' सेवा की तारीफ़ की। उन्होंने कहा कि " आपने तीर्थयात्रियों की सुरक्षा और भक्ति में मह्त्त्वपूर्ण योगदान दिया है। आपकी सेवा ने उन सभी आगंतुकों और तीर्थयात्रियों को आध्यात्मिक लाभ पहुँचाया है जो संत पेत्रुस महागिरजाघर और संत पेत्रुस के पवित्र कब्रस्थान को देखने आते हैं।"

संत पापा ने आगे कहा कि जैसा कि बेरनिनी ने कहा है कि संत पेत्रुस का घर सबके लिये खुला है जो दिल के भले हैं, जो विश्वास में मजबूत होना चाहते हैं और जो शांतिपूर्ण सहअस्तित्व पर आस्था रखते हैं ।

संत पापा ने आगे कहा कि आप उन भले और शांति की खोज़ करने वाले लोगों के मौन साक्ष्य, शिक्षक और सुरक्षा के पहरेदार हैं जो लोगों के लिये अति आवश्यक है।

संत पापा ने कहा यह पुलिस कर्मियों की सेवा का ही फल है कि कि तीर्थयात्री और दर्शनार्थी एक आध्यात्मिक खुशी का अनुभव करते हैं और भ्रातृत्व आपसी सम्मान और आतित्थ्य जैसे मूल्यों का व्यक्तिगत अनुभव करते हैं।

ज्ञात हो कि पुलिस विभाग की स्थापना साभोय के राजा विक्टोर इम्मानुएल प्रथम ने सन् 1814 ईस्वी में की थी।

विदित हो कि रोमा सन पियेतरो कम्पनी को संत पेत्रुस महागिरजाघर और इसके प्रांगण की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी सौंपी गयी है।

संत पापा ने उपस्थित सभी लोगों को अपना प्रेरितिक आशीर्दवाद देते के पूर्व उन सबों की याद की जो शांति व्यवस्था लाने में जुटे हुए हैं।

यह भी विदित हो कि आम पुलिस कोर में महिला और पुरुषों की कुल संख्या एक लाख 20 हज़ार है।










All the contents on this site are copyrighted ©.