2010-01-07 12:29:09

मेक्सिकोः मेक्सिको में चार पुरोहितों ने ब्रहम्चर्य व्रत तोड़ा


केन्द्रीय मेक्सिको में चार रोमन काथलिक पुरोहितों ने, ब्रहम्चर्य व्रत तोड़ने के बाद इस्तीफा दे दिया है। पुयेबला महाधर्मप्रान्त के प्रवक्ता रे. यूजीन लीरा ने एक वकतव्य जारी कर प्रकाशित किया कि ये चार पुरोहित अब ख्रीस्तयाग अर्पित नहीं कर पायेंगे। उन्होंने बताया कि पुरोहितों को या तो किसी महिला की संगति में देखा गया अथवा उनके पिता होने की बात प्रकाश में आई। उन्होंने पुरोहितों के नाम अथवा उनके कृत्यों का कोई विवरण नहीं दिया।

ग़ौरतलब है कि काथलिक कलीसिया के पुरोहितों के लिये ब्रहम्चर्य व्रत का पालन अनिवार्य है।








All the contents on this site are copyrighted ©.