2010-01-07 12:30:08

कोलोम्बोः चुनाव प्रक्रिया में ख्रीस्तीयों की भागीदारी पर बल


कोलोम्बो में रविवार को श्री लंका के समाज और धर्म सम्बन्धी केन्द्र सी.एस.आर. द्वारा आयोजित गोल मेज़ बैठक में भाग लेने के बाद मानवाधिकार कार्यकर्त्ताओं एवं काथलिक कलीसिया के प्रतिनिधियों ने इस बात पर सहमति व्यक्त की है कि ख्रीस्तीय धर्मानुयायियों को आगामी 26 जनवरी के लिये निर्धारित राष्ट्रपति चुनावों के प्रति सचेत होना चाहिये। उन्होंने कहा कि ख्रीस्तीय धर्मानुयायी राजनैतिक वादविवाद में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

एशिया समाचार से सी.आर.एस. के निर्देशक रोहन सिल्वा ने कहा कि चुनाव अभियान में लोगों की ज़रूरतों एवं देश की विशेष समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है तथापि मतदाताओं में उनके अधिकारों एवं उनकी नागरिक ज़िम्मेदारियों के प्रति चेतना जाग्रत करने का यह उपयुक्त समय है।

श्री सिल्वा ने कहा कि सी.आर.एस. श्री लंका के काथलिक धर्माध्यक्षों से आग्रह करेगा कि वे चुनावों से पूर्व एक प्रेरितिक पत्र जारी करें ताकि ख्रीस्तीय धर्मानुयायी ज़िम्मेदारी के साथ मतदान कर सकें।









All the contents on this site are copyrighted ©.