2010-01-04 13:49:11

वाटिकन प्रवक्ता ने संत पापा को धक्का देनेवाली सुसन्ना से भेंट की


वाटिकन सिटी, 4 जनवरी, 2010। वाटिकन के प्रवक्ता जेस्विट फादर फेदेरिको लोमबार्दी ने सुसन्ना मइयोलो नामक स्वीस महिला से मुलाक़ात की। 25वर्षीय सुसन्ना को मनोवैज्ञानिक चिकित्सा के लिये एक खास क्लिनिक में रखा गया है।

ज्ञात हो कि सुसन्ना ने 24 दिसंबर की रात को, समारोही मिस्सा की शोभायात्रा के अवसर पर, संत पापा के परिधान को ख्रींच कर उन्हें ज़मीन पर गिरा दिया था।

संत पापा ने अपने निजी सचिव मोनसिनयोर जोर्ज गायेनवीन को सुसन्ना के पास भेजा और सुसन्ना का हाल पूछा। जेस्विट फादर लोमबार्डी ने असोशिएटेड प्रेस को दूरभाष में जानकारी दी कि संत पापा ने महिला को माफ़ कर दिया है ।

संत पापा के प्रवक्ता ने बताया कि उन्होंने सुसन्ना से 26 दिसंबर को मुलाकात की और उसे एक रोजरी माला भी भेंट स्वरूप अर्पित की।

ज्ञात हो कि 24 दिसंबर की रात की घटना के बाद सुसन्ना नामक 25 महिला को पोप के सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया था और उसे सुबियोको शहर स्थानांतरित कर दिया गया है जहाँ पर उसकी चिकित्सा चल रही है। फादर लोमबार्डी ने कहा कि ख्रीस्तीयों का दायित्व है कि वह दूसरों को क्षमा करे।

उन्होंने अपनी मुलाक़ात की संक्षिप्त जानकारी देते हुए बताया कि वाटिकन सिटी के मजिस्ट्रेट सुसन्ना से पूछताछ कर रहे हैं। अभी तक यह बात स्पष्ट नहीं हुआ है कि वह महिला मानसिक विकारों से पीड़ित है अथवा नहीं।

ज्ञात हो कि 82 वर्षीय पोप इस घटना के दौरान गिर पडे़ थे किन्तु उसके बाद भी उन्होंने यूखरिस्तीय अनुष्ठान सम्पन्न किया। ज्ञात हो कि कई लोगों ने संत पापा की सुरक्षा की कमियों पर अपनी चिंता जतायी है।
यह भी विदित हो कि 24 दिसंबर की रात की घटना के बाद संत पापा ने कई सार्वजनिक समारोहों में हिस्सा लिया।












All the contents on this site are copyrighted ©.