2009-12-30 12:00:27

जकार्ताः मुसलमान चरमपंथियों ने एक प्रार्थनालय को आग के हवाले किया


इण्डोनेशिया के जावा ज़िले में त्लोगोवेरो गाँव में दिसम्बर माह के आरम्भ में कुछ अज्ञात आक्रमणकारियों ने एक प्रार्थनालय पर हमला कर उसे आग के हवाले कर दिया। स्थानीय पुलिस अधीक्षक एन्थोनी अगस्टीन कोयलाल के अनुसार हमले के कारण का पता नहीं चल पाया है किन्तु जाँचपड़ताल जारी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार रात्रि के समय कुछ अज्ञात लोगों ने प्रार्थनालय की खिड़कियों को तोड़ डाला तथा उसे ध्वस्त करने के बाद आग के हवाले कर दिया।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार स्थानीय मुसलमान अपने गाँव में ख्रीस्तीय प्रार्थनालय नहीं चाहते थे इसलिये उन्होंने यह हमला किया किन्तु पर्याप्त प्रमाण नहीं मिलने के कारण पुलिस ने किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया है।

इण्डोनेशिया में ख्रीस्तीयों के विरुद्ध प्रायः आक्रमण हुआ करते हैं। हाल में, 18 दिसम्बर को बेगासी रीजेन्सी में लगभग एक हज़ार चरमपंथी मुसलमानों के दल ने सन्त आल्बेर्ट काथलिक गिरजाघर पर आक्रमण कर दिया था।








All the contents on this site are copyrighted ©.