2009-12-28 18:09:08

सजावट पर कम ग़रीबों पर ज़्यादा – महाधर्माध्यक्ष विलियम


पटना, 28 दिसंबर, 2009 (उकान)। पटना के जेस्विट महाधर्माध्यक्ष विलियम डीसूजा ने कहा है कि लोग बत्तियों पर ज़्यादा खर्च करने के बदले ग़रीबों को दान दें।
महाधर्माध्यक्ष ने उक्त बातें उस समय की जब वे बड़े दिन के अवसर पर लोगों को अपना संदेश दे रहे थे।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कम बत्तियाँ जलाने के दोहरे लाभ हैं। एक ओर अगर हम पर्व-त्योहारों में में कम बत्तियाँ जलाएँगे तो इससे कम कार्बन डायोक्साइड उत्पन्न होगा और ' धरती माँ ' भी कम प्रदुषित होगी।
दूसरी ओर कम बत्तियाँ जलाकर हम यदि कुछ पैसे बचा पायेंगे तो इससे ज़रूरतमंदो को लाभ होगा।
महाधर्माध्यक्ष ने आगे कहा कि वे चाहते हैं कि लोग येसु का जन्मोत्सव उत्साहपूर्वक मनायें पर यह न भूलें की जलवायु परिवर्तन जारी है और हमें भी इस धऱती की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी सौंपी गयी है।
इस अवसर पर बोलते हुए महाधर्माध्यक्ष विलियम ने कहा कि संत पापा ने धरती की स्वच्छता को ध्यान देते हुए सन् 2008 में 2,700 सोलार पैनेल लगवाया था।
उन्होंने यह भी बताया कि वे भी जल्द ही महागिरजाघर की छत पर सोलर पैनल लगायेंगे।
महाधर्माध्यक्ष विलियम ने यह भी बताया कि उन्होंने यह विचार किया है कि वे अपने मासिक समाचार पत्र को पर्यावरण की रक्षा के लिये समर्पित करेंगे।
पटना धर्मप्रांत के विकर जेनरल के उकान समाचार को बताया कि उन्होंने ख्रीस्तमस के सजावट में पिछले साल की तुलना में 60 प्रतिशत का खर्च कम किया।








All the contents on this site are copyrighted ©.