2009-12-28 18:18:56

संत पापा ने ग़रीबों और शरर्णाथियों के साथ भोजन किया


वाटिकन सिटी, 27 दिसंबर, 2009 (एपी)। संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें रविवार 27 दिसंबर को फिर से अनेक लोगों से मिले और कई लोगों के अभिवादन स्वीकार किये।

ज्ञात हो कि 24 तारीख की रात के समारोही मिस्सा के लिये जाते समय संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें को एक महिला ने धक्का दे दिया था।संत पापा गिर भी गये थे।

बड़े दिन की रात की घटना के बाद संत पापा का यह पहला आमदर्शन था। यह भी विदित हो कि धक्के देने के बाद 82 वर्षीय संत पापा को चोट नहीं आयी और सामान्य रात्रि के सारे कार्यक्रम सामान्य रूप से सम्पन्न हुआ।

24 तारीख की घटना के मद्देनज़र रविवार 27 दिसंबर को संत पापा के कार्यक्रम के लिये सुरक्षा के कड़े इन्तज़ाम किये गये थे।

संत पापा ने रविवार को संत एजिदो समुदाय के द्वारा आयोजित समारोह में हिस्सा लिया और अनेक लोगों से मुलाक़ात की। लोगों ने उत्साहपूर्वक संत पापा के अधिक दिन जीने के की कामनायें नारा लगाकर किये।

रविवारीय देवदूत प्रार्थना के बाद संत पापा ने रविवार को तरस्तेभेरे में अवस्थित एक सेवा केन्द्र गये जहाँ उन्होंने ग़रीबों के साथ भोजन किया और उनके लिये प्रार्थनायें की। संत एजिदियो समुदाय द्वारा चलाये जा रहे इस समाज सेवा केन्द्र में संत पापा ने 30 बच्चों के उपहार भी बाँटे।

इस केन्द्र में संत पापा ने जिन लोगों के साथ बैठकर भोजन ग्रहण किया उनमें कई प्रवासी थे। समाचार के अनुसार उनमें एक 34 वर्षीय अफगानी शरणार्थी, एक नाईजिरियन, एक लिबियन और एक सोमाली महिला शामिल थी।

लोगों को संबोधित करते हुए संत पापा ने कहा उन्होंने मानव की पीड़ा के बारे में कई बार सुना है। वे प्रसन्न हैं कि उन्हें उनके साथ भोजन करने का अवसर प्राप्त हुआ है। वे बताना चाहते हैं कि वे उन्हें प्यार करते हैं।

अफगान शरणार्थी कुर्बानाली एसमाइली ने कहा कि वह संत एजेदियो समुदाय के संस्थापक अनद्रिया रिक्कारदी के कामों से बहुत प्रभावित है क्योंकि वे बिना भेदभाव के सबों की सेवा करते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.